• img-fluid

    सिडनी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, BCCI ने कहा- इंजन शुरू

  • December 31, 2020

    नई दिल्ली। मेलबर्न में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें सिडनी टेस्ट पर हैं, जहां वो एक बार फिर मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। भारतीय टीम के हौसले इसलिए भी बुलंद हैं क्योंकि उसके साथ अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी जुड़ चुके हैं। बुधवार को रोहित शर्मा टीम इंडिया के होटल पहुंचे। रोहित शर्मा क्वारंटीन में थे और पहले दो टेस्ट मैचों में वो चोट की वजह से नहीं खेले। हालांकि अब रोहित शर्मा फिट हैं और उन्होंने सिडनी टेस्ट के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।

    रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की फोटो शेयर की जिसमें वो फील्डिंग प्रैक्टिस करते दिखे। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की फोटो शेयर करते हुए गजब का कैप्शन लिखा। ‘इंजन शुरू हो गया है और आगे क्या होने वाला है यहां उसकी कुछ झलकियां दिखाई दे रही हैं।’ बता दें रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलते दिखाई दे सकते हैं। भारतीय टीम के दो बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ने पिछले दो मैचों में अच्छा खेल नहीं दिखाया है ऐसे में इन दोनों में से किसी एक की जगह पर रोहित शर्मा को मौका मिल सकता है।

    रोहित शर्मा ने अबतक 32 टेस्ट मैचों में 46.54 की औसत से 2141 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक भी शामिल हैं। रोहित शर्मा ने पिछले साल 5 टेस्ट मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेले हैं और सभी मुकाबले उन्होंने उसी की धरती पर खेले हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 31 की औसत से 279 रन बनाए हैं। जिसमें रोहित के बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता है। अब देखना ये है कि रोहित शर्मा सिडनी में क्या कमाल दिखाते हैं।

    Share:

    भारत के सभी राज्यों में 2 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

    Thu Dec 31 , 2020
    नई दिल्ली। जनवरी 2021 में भारत को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी। ऐसे में वैक्सीन आने से पहले सरकार अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहती है। इसलिए शनिवार 2 जनवरी को भारत के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। ये ड्राई रन सिलेक्टेड साइट्स पर किया जाएगा। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved