img-fluid

डेविड मिलर के कैच पर सूर्या को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा- अच्‍छा हुआ बॉल हाथ में बैठ गई नहीं तो…

July 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का खिताब जीतकर देश लौटी टीम इंडिया (Team India returned to the country)फिलहाल सम्मान समारोह(felicitation ceremony) में व्यस्त है। 4 जुलाई को देश लौटने के बाद बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें मुंबई के फैंस के आगे सम्मानित किया था, अब प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सम्मानित कर रही है। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को अपने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह रखा जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल थे। इस दौरान सरकार ने खिलाड़ियों के इनाम का ऐलान किया। वहीं रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के कैच पर भी मजे लिए।

 


भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य, कप्तान रोहित, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर शिवम दुबे, गेंदबाजी कोच के साथ शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिले।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय टीम के विजयी सदस्यों को शॉल और भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की। इसके बाद रोहित एक सभा में अपने विचार साझा कर रहे थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में डेविड मिलर का कैच नहीं पकड़ा होता तो वे उन्हें टीम से बाहर कर देते।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत सभी मंत्री हंसी से लोटपोट हो गए। रोहित ने भी अपनी टिप्पणी के बाद ठहाके लगाए।

रोहित शर्मा ने कहा, “अच्छा हुआ बॉल सूर्या के हाथ में बैठ गया, नहीं तो मैं सूर्या को बैठा देता।”

रोहित शर्मा ने भले ही यह बात मजाक में कही हो, मगर इससे यह पता चलता है कि भारत की जीत में उस कैच की कितनी अहम भूमकि थी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में भारत को 16 रन डिफेंड करने थे। डेविड मिलर का कैच सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में पकड़ा। अगर सूर्या वो कैच नहीं पकड़ते और गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाती तो अफ्रीकी टीम को 5 गेंदों पर 10 रनों की दरकार होती और मैच इसके बाद कहीं भी जा सकता था।

Share:

Health Tips: Thigh Fat को कम में बेहद असरदार हैं ये 3 एक्सरसाइज

Sat Jul 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi) ! आजकल मोटापा (obesity) एक सबसे बड़ी बीमारी बनता जा रहा है. मोटापे का सबसे ज्यादा असर पेट पर दिखता है. आदमी हो या औरत हर किसी का पेट (Abdomen) सबसे पहले निकलता है. पेट पर सबसे जल्दी चर्बी चढ़ती है और सबसे पहले यहीं से वजन कम होता है. पेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved