नई दिल्ली: भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से मात दी. हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम अपना सिर ऊंचा रखेगी और अगली चैंपियनशिप के लिए लड़ेगी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने आईसीसी को जमकर कोसा. उन्होंने अगले फाइनल को 3 बड़ी मांग भी कर डाली.
कप्तान रोहित का कहना है कि इस चैंपियनशिप का चैंपियन एक मैच से तय नहीं होना चाहिए, बल्कि फाइनल 3 मैचों का होना चाहिए. उनका कहना है कि 2 साल कड़ी मेहनत के बाद फाइनल में 3 मैच होने चाहिए, मगर विंडो भी देखने की जरूरत है. रोहित ने कहा कि अगर अगले फाइनल में 3 टेस्ट मैच होते हैं तो ये अच्छा होगा.
उन्होंने फाइनल पर भी सवाल खड़े कर दिए. दरअसल दोनों फाइनल जून के महीने इंग्लैंड में ही खेले गए. रोहित का कहना है कि जून में ही फाइनल क्यों हो. फाइनल मार्च में भी खेला जा सकता है. उन्होंने साथ ही कहा कि फाइनल कहीं पर भी खेला जा सकता है. इंग्लैंड में ही क्यों खेला जाए. रोहित भारत की हार से काफी निराश हैं. उन्होंने कहा कि सीरीज जीतने से ज्यादा अहम चैंपियनशिप जीतना है. उन्होंने कहा कि 4 साल टीम ने 2 फाइनल के लिए कड़ी मेहनत की. ये बहुत ही निराशजनक है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved