• img-fluid

    IND vs ENG: लॉर्ड्स में राहुल के शानदार शतक पर रोहित शर्मा ने कह डाली बड़ी बात

  • August 13, 2021

    नई दिल्ली. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने साथी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के शतकीय पारी के मुरीद हो गए हैं. भारत और इंग्लैंड (India vs England) लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित ने भी 83 रन की आकर्षक पारी खेली और राहुल के साथ पहले विकेट के लिये 126 रन की भागीदारी निभायी. राहुल ने पहले दिन नाबाद 127 रन बना लिये हैं. रोहित की खुद की पारी ने नींव रखी और वह इस बात से भी खुश थे कि वह और राहुल दोनों नयी गेंद का सामना करते हुए नियंत्रण बनाये रहे.

    रोहित ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मैंने राहुल को जब भी बल्लेबाजी करते हुए देखा है, उसमें शायद यह सर्वश्रेष्ठ पारी थी और वह पहली गेंद से आज दिन के अंत तक पूरी तरह से पारी पर नियंत्रण बनाये हुए था.’’ इस सीनियर खिलाड़ी ने कहा, ‘‘किसी भी जगह ऐसा नहीं लगा कि वह भ्रमित था या कुछ ज्यादा सोच रहा था. वह अपनी रणनीति के बारे में काफी स्पष्ट दिख रहा था और जब आप अपनी योजनाओं पर भरोसा करते हो तो यह निश्चित रूप से कारगर होता है. मुझे लगता है कि आज उसका दिन था और उसने सही में इसका पूरा फायदा उठाया.’’


    रोहित ने शतकीय साझेदारी पर कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट की यही चुनौती है. आप भले ही बहुत सारे शॉट खेलते हो लेकिन जब आप जानते हो कि परिस्थितियां आपके खिलाफ है तो आपको खुद पर संयम बनाते हुए उन शॉट को कम खेलना होता है जो गैर जरूरी हो. विशेषकर नयी गेंद से.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बार आप जब खेलने लगते हो और आपको पिच और स्थितियों का अंदाजा हो जाता है तो आप इनमें से कुछ शॉट को खेलने की कोशिश कर सकते हो. हम यहां की परिस्थितियों का सम्मान करते हुए खेले लेकिन यह भी जरूरी है कि हम अपनी योजना के अनुसार खेलें. हमने बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर इसमें काफी अच्छा किया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लेकर आज तक.’’

    उन्हें लगता है कि अब बल्लेबाज अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज अब अपनी भूमिका को जानते हैं जो सबसे अहम चीज होती है और मुझे लगता है कि वे अपनी भूमिकाओं के हिसाब से खेल रहे हैं. यह पूछने पर कि उनके और राहुल के बीच क्या चर्चा हुई क्योंकि वे पहली बार इंग्लैंड में पारी का आगाज कर रहे थे तो उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो कोई चर्चा नहीं हुई थी क्योंकि केएल को पहला मैच नहीं खेलना था, मयंक (अग्रवाल) को उस मैच में खेलना था.’’

    रोहित ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मयंक के सिर में चोट लग गयी और ‘कनकशन’ के कारण वह नहीं खेले जिसके बाद केएल आये. जब हम बल्लेबाजी के लिये उतरे तो हम चर्चा कर रहे थे कि हमें क्या करने की जरूरत है. इसी तरह की चीजें. हां, टेस्ट क्रिकेट में मैं पहली बार राहुल के साथ खेला हूं लेकिन मैं उसके साथ कई बार बल्लेबाजी कर चुका हूं.’’

    Share:

    कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर का एक विदेशी आतंकी ढेर, दो जवान घायल

    Fri Aug 13 , 2021
    कुलगाम । जिले के मलपोरा मीर बाजार में गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक चली मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकी (foreign terrorists) को मार गिराया है, जबकि दूसरा आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। इसके अलावा आतंकियों को भगाने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved