मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL 2025) में रविवार को खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings – CSK) के बीच मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी की. इस सीजन उनका बल्ला खामोश था. लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई. आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा हमेशा ही चेन्नई के लिए मुश्किल पहेली रहे हैं. धोनी के पास रोहित को रोकने के लिए कोई ठोस हथियार नहीं है।
चेन्नई के खिलाफ 50 रन से ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा का नाम अब शामिल हो गया है. इसमें विराट कोहली और शिखर धवन का नाम पहले से ही शामिल है. देखें लिस्ट…
9 – शिखर धवन
9 – विराट कोहली
9 – डेविड वार्नर
9 – रोहित शर्मा
चेन्नई के खिलाफ रोहित की पिछली पारियों पर नजर डालें तो रोहित दो बार 0 पर आउट हुए हैं. लेकिन एक पारी में उन्होंने नाबाद शतक लगाया है और एक पारी में नाबाद 76 रनों की जिताऊ पारी खेली है।
बता दें कि इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. चेन्नई ने शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 16वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. वहीं सूर्या ने 30 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्या के बल्ले से 5 छक्के और 6 चौके निकले. जिसके चलते मुंबई ने 16वें ओवर में ही चेन्नई के 177 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved