नई दिल्ली । रोहित शर्मा ने फुलटाइम वनडे कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। अब दोनों देशों के बीच इस सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के निशाने पर दो बड़े भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक रिकार्ड होगा।
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक कुल 1011 रन बनाए हैं। वहीं इस टीम के खिलाफ भारतीय ओपनर के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं और उनके नाम पर 1024 रन दर्ज है तो वहीं दूसरे नंबर पर 1015 रन के साथ सौरव गांगुली मौजूद हैं। अब रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में जैसे ही 5 रन बना लेंगे वो वैसे ही गांगुली के आगे निकल जाएंगे तो वहीं 14 रन बनाते ही तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। और कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारतीय ओपनर के दौर पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन भारतीय बल्लेबाज-
1024 रन- सचिन तेंदुलकर
1015 रन- सौरव गांगुली
1011 रन- रोहित शर्मा
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का वनडे रिकार्ड
रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे रिकार्ड काफी अच्छा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 35 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 33 पारियों में उन्होंने 58.81 की औसत से कुल 1588 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाये हैं। रोहित शर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 162 रन का है। भारत की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 41 मैचों की 40 पारियों में 2261 रन बनाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved