नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोलकाता (Kolkata) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। सुनील नरेन ने उन्हें टी20 क्रिकेट में 10वीं बार आउट किया है। आईपीएल में नरेन ने रोहित को आठवीं बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को 10 बार आउट किया है। सुनील नरेन ने पोलार्ड के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 10वीं बार टी20 क्रिकेट में आउट किया। सुनील नरेन का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी है, उन्होंने शेन वॉट्सन को नौ बार आउट किया है। रोहित शर्मा ने सुनील नरेन के खिलाफ आईपीएल में 131 गेंद में 141 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 107.63 का रहा है।
आईपीएल में एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम हो गया है। सुनील नरेन ने रोहित शर्मा को आठ बार आउट किया है। संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आठ बार, जहीर ने धोनी को सात बार और जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत को सात बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
टी20 में सबसे ज्यादा बार एक बल्लेबाज को आउट करने वाले गेंदबाज
10 – ड्वेन ब्रावो – किरोन पोलार्ड
10 – सुनील नरेन – रोहित शर्मा
9 – सुनील नरेन – शेन वॉटसन
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज को आउट करने वाला गेंदबाज
सुनील नरेन – रोहित शर्मा (8)
संदीप शर्मा-विराट कोहली (7)
जहीर खान – एमएस धोनी (7)
जसप्रीत बुमरा -ऋषभ पंत (7)
भुवनेश्वर कुमार-अजिंक्य रहाणे (7)
मोहित शर्मा – अंबाती रायडू (7)
अमित मिश्रा – रोहित शर्मा (7)
रविचंद्रन अश्विन – रॉबिन उथप्पा (7)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved