• img-fluid

    IND vs NZ : Test Series के लिए Rohit Sharma को मिल सकता है आराम, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

  • November 11, 2021

    मुंबई। टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज के लिए तो टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है, लेकिन टेस्ट को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम का जल्द एलान किया जा सकता है। 17 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और 25 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

    रोहित पर भी है काफी वर्कलोड : टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली को पूरी टी-20 सीरीज से आराम मिलने के बाद पहले टेस्ट से भी आराम देने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में पहले रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की बात चल रही थी, लेकिन उन पर भी वर्कलोड के कारण अब अजिंक्य रहाणे को ही कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।

    विराट दूसरे टेस्ट में करेंगे वापसी : ऐसे में बीसीसीआई रोहित को पूरी टेस्ट सीरीज से आराम देने का फैसला करने जा रहा है। इस स्थिति में बोर्ड को एकबार फिर रहाणे की तरफ ही रुख करना होगा। वहीं, दूसरे टेस्ट से विराट कोहली वापसी करेंगे और कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा चार रेगुलर खिलाड़ियों को भी टेस्ट सीरीज से आराम दिया जा सकता है। इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं।

    रोहित को टी-20 सीरीज के बाद आराम : सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने कप्तानी को लेकर लंबी बातचीत की, क्योंकि विराट पहले ही आराम मांग चुके हैं। ऐसे में रोहित को पहले टेस्ट में कप्तानी सौंपने पर विचार किया जा रहा था। इसके बाद रोहित को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाता। हालांकि, रोहित के वर्कलोड को देखने के बाद बोर्ड ने विचार किया कि रोहित को टी-20 सीरीज के बाद आराम मिलना जरूरी है, क्योंकि विराट के साथ-साथ रोहित भी पिछले कुछ समय से रेगुलर क्रिकेट खेल रहे हैं।


    हाल ही में पूर्व कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बुमराह ने आराम दिए जाने को लेकर अपनी बात रखी थी। लगातार छह महीने से बायो-बबल में रहने के कारण भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में थकी हुई दिखी थी। पहले दो मैचों में भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से हराया था। इस वजह से टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई। अगले साल फिर एक विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता।

    रहाणे खराब फॉर्म में चल रहे हैं : रहाणे इसलिए बीसीसीआई की पहली पसंद नहीं थे, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वे खराब फॉर्म में थे। पिछले कुछ समय से बोर्ड उन पर नजर बनाए हुए है। बीसीसीआई फिलहाल उस खिलाड़ी की भी खोज कर रहा है, जो कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल सके।

    टीम में भी हो सकता है बदलाव : चार रेगुलर खिलाड़ियों को आराम देने पर टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी बड़ी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केएल राहुल के ओपनिंग पार्टनर के तौर पर शुभमन गिल या मयंक अग्रवाल में से किसी एक खिलाड़ी को चुना जा सकता है। साथ ही केएस भरत और ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए जाएंगे। मध्यक्रम में रहाणे और हनुमा विहारी होंगे।

    सीरीज का शेड्यूल : टी-20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। पहला मैच जयपुर, दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची और आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी। पहला टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच मुंबई में होगा।

    Share:

    UP Elections: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, सपा गठबंधन करके लड़ेगी चुनाव, इन दलों से मिलाएंगे हाथ

    Thu Nov 11 , 2021
    मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन के मंच से पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एलान किया है कि विधानसभा चुनाव में कई दलों के साथ गठबंधन होगा। कुछ दलों से बात हो चुकी है और कुछ दलों से बात चल रही है। मंच से उन्होंने का कि अभी तो बहुत सारे गठबंधन होने हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved