नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india) के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टेस्ट हो या टी-20 विराट कोहली(Virat Kohli) के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल रहा है, ऐसे में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह बनती है या नहीं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव समेत अन्य दिग्गजों ने विराट को लेकर सवाल उठाए तो अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ने खुलकर कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि बाहर क्या चर्चा चल रही है, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की, उस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल हुआ. रोहित शर्मा ने यहां कहा, ‘हमारे लिए ये मुश्किल हालात नहीं हैं, क्योंकि हम बाहर का कुछ भी नहीं सुनते हैं. एक्सपर्ट लोग कौन हैं, इन्हें क्यों एक्सपर्ट बोला जाता है. वो बाहर से गेम देख रहे हैं, उनको कुछ पता नहीं है कि अंदर क्या चल रहा है’.
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि हम प्लेयर की क्वालिटी को बैक करते हैं, खराब फॉर्म मेरे साथ भी हुई है हर किसी के साथ होती है. अगर एक प्लेयर इतने साल से इतना बेहतरीन कर रहा है, तो एक-दो सीरीज़ या एक-दो साल में उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. हम लोग जो टीम के अंदर हैं, जो टीम चला रहे हैं हमें पता है कि उस प्लेयर की कितनी अहमियत है.
लंबे वक्त से फेल हो रहे हैं विराट कोहली
गौरतलब है कि विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भी कुछ कमाल नहीं किया था, हाल ही में दोनों टी-20 में भी वह 1, 11 रन ही बना पाए. ऐसे में कपिल देव समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा था कि किसी प्लेयर के नाम पर नहीं जाना चाहिए, बल्कि मौजूदा फॉर्म के हिसाब से प्लेइंग-11 में सिलेक्शन होना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved