• img-fluid

    विराट कोहली पर सवाल उठाने वालों पर बरसे रोहित शर्मा, कहा- हम बाहर के शोर को नहीं सुनते हैं

  • July 11, 2022

    नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india) के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टेस्ट हो या टी-20 विराट कोहली(Virat Kohli) के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल रहा है, ऐसे में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह बनती है या नहीं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव समेत अन्य दिग्गजों ने विराट को लेकर सवाल उठाए तो अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ने खुलकर कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि बाहर क्या चर्चा चल रही है, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

    इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की, उस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल हुआ. रोहित शर्मा ने यहां कहा, ‘हमारे लिए ये मुश्किल हालात नहीं हैं, क्योंकि हम बाहर का कुछ भी नहीं सुनते हैं. एक्सपर्ट लोग कौन हैं, इन्हें क्यों एक्सपर्ट बोला जाता है. वो बाहर से गेम देख रहे हैं, उनको कुछ पता नहीं है कि अंदर क्या चल रहा है’.



    ‘सोच समझकर फैसले किए जाते हैं’
    रोहित शर्मा बोले कि हमारा एक प्रोसेस है, हम लोग टीम बनाते हैं. काफी कुछ सोचकर ये फैसले होते हैं, लड़कों को बैक किया जाता है. बाहर के लोगों को ये चीज़ें पता नहीं चलती हैं, बाहर क्या होता है वह हमारे लिए जरूरी नहीं है हमारी टीम में क्या हो रहा है वही हमारे लिए ज़रूरी है. फॉर्म सभी का ऊपर-नीचे होता है, लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी खराब नहीं होती है.

    टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि हम प्लेयर की क्वालिटी को बैक करते हैं, खराब फॉर्म मेरे साथ भी हुई है हर किसी के साथ होती है. अगर एक प्लेयर इतने साल से इतना बेहतरीन कर रहा है, तो एक-दो सीरीज़ या एक-दो साल में उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. हम लोग जो टीम के अंदर हैं, जो टीम चला रहे हैं हमें पता है कि उस प्लेयर की कितनी अहमियत है.

    लंबे वक्त से फेल हो रहे हैं विराट कोहली
    गौरतलब है कि विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में भी कुछ कमाल नहीं किया था, हाल ही में दोनों टी-20 में भी वह 1, 11 रन ही बना पाए. ऐसे में कपिल देव समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा था कि किसी प्लेयर के नाम पर नहीं जाना चाहिए, बल्कि मौजूदा फॉर्म के हिसाब से प्लेइंग-11 में सिलेक्शन होना चाहिए.

    Share:

    जूते-चप्‍पल भी बिगाड़ सकते हैं आपकी किस्मत का खेल, कैसे जानिए

    Mon Jul 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। वैसे तो आज के दौर में कहा जाता है कि इंसान की पहचान (human identity) उसके कपड़े और जूतों से होती है, लेकिन कोई कितने भी अच्छे कपड़े पहन ले, अगर जूते ठीक नहीं है तो व्यक्ति को महत्व नहीं दिया जाता। माना जाता है कि व्यक्ति की पहचान (human identity) में उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved