डेस्क। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले कुछ सालों में अपने खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। वह क्रीज पर आते ही आक्रामक अंदाज में खेलते हैं और बॉलर्स पर हावी हो जाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (Test Matches) में रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत खलील अहमद (Khalil Ahmad) के ओवर में की। उन्होंने पहली दो गेंदों में दो छक्के लगाए।
रोहित ने अपने टेस्ट करियर (Career) में पहली बार (First Time) ऐसा किया है, जब उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत करते हुए लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाए। वह मैच में बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने तेजी के साथ रन बनाते हुए 11 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और तीन छक्के शामिल हैं। रोहित से पहले टेस्ट क्रिकेट की अपनी पारी की शुरुआती दो गेंदों में दो छक्के सचिन तेंदुलकर, उमेश यादव और फोफी विलियम्स लगा चुके हैं। वह ओवरऑल टेस्ट में ऐसा करिश्मा करने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved