• img-fluid

    Rohit Sharma के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका, Virat kohli भी बड़े मुकाम की ओर

  • August 13, 2022

    नई दिल्ली: एशिया कप (Asia Cup 2022) टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में होना है. उस लिहाज से यह टी20 टूर्नामेंट तैयारी के लिए लिहाज से अहम है. पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

    हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार पर दारोमदार होगा. वे नई गेंद और डेथ ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वहीं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

    कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यहां अच्छा प्रदर्शन करके एक बड़ा मुकाम हासिल करना चाहेंगे. टूर्नामेंट के वनडे और टी20 फॉर्मेट की बात करें, तो राेहित सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं. वे अब तक 27 मैच की 26 पारियों में एक शतक और 7 अर्धशतक के सहारे 883 रन बनाए हैं.


    भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 971 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 मैच में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. ऐसे में रोहित टी20 टूर्नामेंट में 89 रन और बना लेते हैं तो सचिन को पीछे छोड़कर एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे.

    इसके अलावा रोहित की नजर टूर्नामेंट में एक हजार तक पहुंचने की होगी. टूर्नामेंट के इतिहास की बात की जाए, तो अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज ऐसा कर सके हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने 25 मैच की 24 पारियों में 53 की औसत से सबसे अधिक 1220 रन बनाए हैं. 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है.

    पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा भी 1000 रन तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने 24 मैच की 23 पारियों में 49 की औसत से 1075 रन बनाए हैं. 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाया है. 121 रन की बेस्ट पारी खेली है. अब कप्तान रोहित भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

    पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप के 16 मैच की 14 पारियों में 64 की औसत से 766 रन बनाए हैं. 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. 183 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे भी शानदार प्रदर्शन करके यहां 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचना चाहेंगे.

    Share:

    काबुल में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, तालिबानी लड़ाकों ने की हवाई फायरिंग

    Sat Aug 13 , 2022
    काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने का एक साल होने को है और राजधानी काबुल में इस तरह की पहली महिला रैली निकाली गई. इस विरोध प्रदर्शन को कवर करने वाले कुछ पत्रकारों को भी तालिबान लड़ाकों ने पीटा है. सत्ता में वापसी की पहली वर्षगांठ से कुछ दिन पहले काबुल में हुई एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved