• img-fluid

    रोहित शर्मा कोरोना से हुए मुक्त, इंग्लैंड के खिलाफ ODI और T20 सीरीज में लेंगे हिस्सा

  • July 04, 2022

    मुम्बई। इंग्लैंड दौरे (England tour) पर आखिरी टेस्ट मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोबारा फिट हो चुके हैं। रोहित को कोरोना निगेटिव (corona negative) पाया जा चुका है और अब वह इंग्लैंड में होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज (Limited overs series) के लिए उपलब्ध रहेंगे। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ही रोहित आखिरी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।


    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि रोहित कोरोना निगेटिव हो चुके हैं और उन्हें आइसोलेशन से बाहर कर दिया गया है। बयान में आगे बताया गया, “वह नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ टी-20 अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें रिकवर होने के लिए अभी और समय चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले उन्हें ट्रेनिंग के लिए भी समय चाहिए।”

    26 जून को ही रोहित को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उस समय वह लिसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहे थे। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया था। वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। 01 जुलाई से टेस्ट शुरु होने से पहले तक रोहित को तीन बार पॉजिटिव पाया जा चुका था और इसके बाद वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

    इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है। टी-20 सीरीज के लिए दो टीमों की घोषणा की गई है। टी-20 सीरीज की दोनों टीमों और वनडे टीम में कप्तान के रूप में रोहित की वापसी हो चुकी है। टेस्ट मैच में हिस्सा ले रहे विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी पहले टी-20 के बाद टीम से जुड़ेंगे।

    यदि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा टेस्ट आखिरी दिन तक जाता है तो फिर एक दिन के ब्रेक के बाद ही टी-20 सीरीज शुरु हो जाएगी। 07 जुलाई को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई को होगी। इस सीरीज के अन्य दो मुकाबले 14 और 17 जुलाई को खेले जाने हैं।

    Share:

    एजबेस्टन टेस्ट: तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में बनाए 3 विकेट पर 125 रन, 257 रनों की बढ़त

    Mon Jul 4 , 2022
    एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston Test) में खेले जा रहे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत (India) ने अपनी दूसरी पारी (second innings) में तीन विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। चतेश्वर पुजारा (Chateshwar Pujara) 50 और ऋषभ पंत (Rishabh […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved