img-fluid

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा ने किया कमाल, अब बनाया ये नया रिकार्ड

July 10, 2022

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 300 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इसी के साथ उनके चौकों को संख्या 301 हो गयी है।



इस रिकॉर्ड के साथ रोहित पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए, जो कुल 298 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 325 चौकों के साथ शीर्ष पर हैं।

मैच की बात करें तो शनिवार को एजबेस्टन (edgbaston) में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और रवींद्र जडेजा नाबाद 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जवाब में 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गए। पूरी टीम 17 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके। भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, यजुवेंद्र चहल 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

Share:

महाराष्ट्र में बारिश से पिछले 24 घंटे में 9 की मौत, अब तक 76 लोगों ने गंवाई जान, 838 घर भी तबाह

Sun Jul 10 , 2022
मुंबई: महाराष्ट्र में बारिश की वजह से 76 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों का यह आंकड़ा 1 जून से 7 जुलाई तक का है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी है. इनमें से 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है. मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved