img-fluid

सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने बेताब रोहित शर्मा

March 09, 2023

मुंबई (Mumbai)। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी मात दी, हालांकि इंदौर पिच को लेकर चर्चा का विषय रहा साथ ही आईसीसी (ICC) ने भी इंदौर की पिच को 3 डिमेरिट अंक दिए। इंदौर में भारत की बाजी उन्हीं पर भारी पड़ गई. अश्विन-जडेजा से ज्यादा होल्कर स्टेडियम में नाथन लायन और मैथ्यू कुनेमन का बोलबाला रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा और अंतिम मुकाबला आज यानी 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय कप्तान की नजरें लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होगी। दरअसल, बतौर कप्तान घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम है।



गावस्कर ने यह कारनामा अपने करियर में दो बार किया था, वहीं रोहित शर्मा सीरीज के पहले मुकाबले में एक शतक जड़े उनके इस रिकॉर्ड की ओर एक कदम बढ़ा चुके हैं। अगर अहमदाबाद टेस्ट में रोहित के बल्ले से एक और शतक निकलता है तो वह बतौर भारतीय कप्तान घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी कर लेंगे। रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, मंसूर अली खान पटौदी, मोहम्मद अजहरूद्दीन और कपिल देव ने भी अपने करियर में 1-1 बार यह कारनामा किया है।

वहीं बात करें बतौर कप्तान घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की तो यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेले 8 मुकाबलों में 64.30 की शानदार औसत के साथ 643 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक दोहरा शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा फिलहार 207 रनों के साथ पांचवे पायदान पर है। अहमदाबाद टेस्ट में धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ना फिलहार रोहित शर्मा के लिए मुश्किल है।

Share:

Instagram का सर्वर डाउन, दुनियाभर में यूजर्स को हो रही परेशानी

Thu Mar 9 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । Meta Platform का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बुधवार को सुबह डाउन हो गया। इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) सोशल मीडिया साइट की सर्विसेज इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। सोशल मीडिया साइट्स के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com ने यह जानकारी दी। Downdetector के मुताबिक, 27000 से ज्यादा यूजर्स ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved