img-fluid

रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार-हर्षल पटेल का किया बचाव, कहा- टी20 वर्ल्ड कप से पहले…

September 26, 2022

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फॉर्म में लौटने का यकीन जताया है. एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. भुवनेश्वर और हर्षल हालांकि काफी महंगे साबित हुए और 12 से अधिक की औसत से रन दिए.

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘भुवी को समय देने की जरूरत है क्योंकि टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें पता होता है कि वह क्या कर सकता है. उसका खराब फॉर्म ज्यादा दिन नहीं रहेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि डेथ ओवरों में उसे गेंदबाजी के अधिक विकल्प दे सकेंगे. इससे वह पहले की तरह ही प्रदर्शन कर पाएगा.’’ उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में आत्मविश्वास की कमी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आत्मविश्वास की कोई कमी है. हमें उस पर और उसके कौशल पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है.’’


रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ हम अपनी ओर से देख रहे हैं कि क्या किया जा सकता है क्योंकि डेथ ओवरों में कुछ भी हो सकता है. ऐसे में गेंदबाजी के विकल्प होने जरूरी है ताकि उसके अनुसार फील्ड लगाई जा सके. इसके अनुसार ढलने के लिये अनुभव की जरूरत है.’’ लंबी चोट के बाद लौटे हर्षल ने तीन मैचों में आठ ओवरों में 99 रन दे डाले लेकिन रोहित ने कहा कि एक सीरीज के आधार पर उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘हर्षल हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. चोट के बाद लौटना आसान नहीं होता. वह करीब दो महीने से नहीं खेला है और वापसी आसान नहीं होता. उसका आकलन इस सीरीज के तीन मैचों के आधार पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें पता है कि वह क्या कर सकता है.’’

गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ गेंदबाजी मुख्य फोकस है. फील्डिंग में सुधार लगातार चलता रहता है और हम आगे भी करते रहेंगे.’’ सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में 69 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया जबकि विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया.

रोहित ने कहा, ‘‘हम सभी को सूर्य के बारे में पता है कि वह मैदान के चारों ओर शॉट खेल सकता है और यह उसकी खासियत है. वह लगातार निखर रहा है और इस मैच में उसकी पारी खास थी क्योंकि पावरप्ले में हमारे दो विकेट गिर चुके थे. दूसरे छोर पर विराट के साथ उसने बेहद उपयोगी साझेदारी की.’’

Share:

यूपी : ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, तीन की मौत, 50 लोग थे सवार

Mon Sep 26 , 2022
मुंडन कराने जा रहे थे ग्रामीण, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के लखनऊ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तेज रफ्तार (speeding) ट्रक (Truck) की टक्कर (Collisin) लगने से ट्रैक्टर-ट्राली (Tractor-Trolly) रोड के बगल (Road inside) में तालाब (Pond) में पलट (Over turned) गई। इससे तीन (Three) लोगों की मौत (Death) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved