• img-fluid

    इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • October 11, 2023

    नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Team India captain Rohit Sharma) ने क्रिस गेल (chris gayle) के सालों पुराने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्कों के रिकॉर्ड (International sixes records) को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) के अपने दूसरे मुकाबले में तीन छक्के लगाकर यह कारनामा किया। अब वह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसलिए हम उन्हें कहे रहे हैं दुनिया का नया सिक्सर किंग। रोहित शर्मा ने अपने 453वें इंटरनेशनल मैच की 473वीं पारी में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

    इतना ही नहीं इस पारी में भारतीय कप्तान ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह अब वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा किया है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 19वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। अब रोहित ने भी 19 पारियों में वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इस पारी में उन्होंने शानदार और तूफानी अर्धशतक भी जड़ा। 30 गेंदों पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

    इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए अफगान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा उपकप्तान हार्दिक पांड्या को भी दो सफलताएं मिली थीं। कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। अफगान टीम के लिए कप्तान शाहिदी ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली थी।


    इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
    1. रोहित शर्मा (भारत) – 555 छक्के
    2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 553 छक्के
    3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 476 छक्के
    4. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 398 छक्के
    5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 383 छक्के
    6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 359 छक्के

    Share:

    स्विमिंग पूल में क्लोरीन गैस लीक होने से 20 लोग बेहोश, पहुंचाया अस्पताल

    Wed Oct 11 , 2023
    पुणे: महाराष्ट्र के पुणे (Pune, Maharashtra) में एक बड़ी घटना घटी है. पिंपरी-चिंचवड शहर (City of Pimpri-Chinchwad) में स्विमिंग पूल में क्लोरीन गैस का रिसाव (Chlorine gas leak in swimming pool) होने से करीब 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. यह स्विमिंग पूल नगर निगम का था, कासारवाड़ी में स्थित था. अचानक से क्लोरीन गैस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved