नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नई उपलब्धि को हासिल कर लिया है। हिटमैन रोहित शर्मा हाल ही में सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे और अब जैसे ही वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने तीसरे मैच में मैदान पर उतरे तो उन्होंने एक और उपलब्धि को हासिल कर लिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा आज यानी रविवार 30 अक्टूबर को अपना 36वां टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरे। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंकाई दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप में 35 मुकाबले खेले थे।
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में अब रोहित शर्मा पहले, तिलकरत्ने दिलशान दूसरे और शाकिब अल हसन 34 मैचों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। बता दें कि रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। दोनों 8वीं बार ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved