• img-fluid

    रोहित शर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ मचाई तबाही

  • August 02, 2024

    नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था लेकिन ये खिलाड़ी अभी भी इसी फॉर्मेट के अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा है. कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रोहित ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी. कप्तान रोहित शर्मा ने महज 33 गेंदों में अर्धशतक लगाया. अपने इस अर्धशतक के दौरान उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

    श्रीलंका की ओर से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित ने कमाल की शुरुआत दिलाई. रोहित ने दूसरी ही गेंद पर लंबा छक्का जड़कर अपने मंसूबे साफ कर दिए. रोहित इसके बाद रुके नहीं उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाकर पावरप्ले खत्म होने से पहले ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. पावरप्ले में उन्होंने तीसरी बार वनडे अर्धशतक लगाया जो कि भारत की ओर से सहवाग के बाद बेस्ट रिकॉर्ड है.


    रोहित शर्मा ने जैसे ही छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन गए हैं. रोहित ने 234 छक्के लगा दिए हैं और उन्होंने ऑयन मॉर्गन को पीछे छोड़ा. मॉर्गन से पहले रोहित ने एमएस धोनी को पछाड़ा था जिन्होंने 211 छक्के जड़े थे.

    रोहित शर्मा हालांकि कोलंबो वनडे में अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा का रहा. रोहित का विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर वेल्लालगे ने झटका. रोहित एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

    Share:

    2 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

    Fri Aug 2 , 2024
    1. जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने दिया बड़ा संकेत जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने जल्द चुनाव करवाने को लेकर बड़ा संकेत दिया है। चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved