img-fluid

रोहित शर्मा ने शतक जड़ ICC टेस्ट रैंकिंग में मचाई खलबली, हासिल किया टॉप खिलाड़ियों में स्थान

February 15, 2023

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट एक इनिंग और 132 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया की नजर अब दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने पर होगी. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़ा था. उन्होंने इस शतक के साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों के साथ टेस्ट रैंकिंग में जगह बना ली है. वह अब 8वें नंबर पर पहुंच चुके हैं.

रोहित शर्मा 786 रेटिंग के साथ आंठवे नंबर पर है. टॉप 10 खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के बस 2 बैटर ही लिस्ट में दिखाई देते हैं. रोड एक्सीडेंट में चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत 789 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर हैं. वहीं मार्नस लाबुशेन 921 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं.


रोहित का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलें हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 46 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर टेस्ट में 212 का है. इसके साथ ही उनके नाम टेस्ट में 9 शतक और 14 अर्धशतक हैं.

रोहित ने पहले टेस्ट में जड़े 15 चौके और 2 छक्के
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 212 गेंदों में 120 रन बनाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के जड़े. 81वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया.

Share:

सन्नी देओल का नाम सुनते ही इन हीरोइन्स ने ठुकरा दी थी फिल्म, बाद में साबित हुई सुपरहिट

Wed Feb 15 , 2023
मुंबई: सन्नी देओल की फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट दिया था. फिल्म ने कमाई के मामले में झंडे गाढ़ दिए थे. साथ ही फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म को लेकर देश में कई जगह बवाल की भी खबरें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved