मुंबई। सेलेब्स को अक्सर अपने रोल के हिसाब से अपनी बॉडी (Body) में बदलाव करने पड़ते हैं। कभी वजन घटाना पड़ता है, कभी बॉडी (Body) बनानी पड़ती तो कभी वजह बढ़ाना पड़ता है। इसके लिए सेलेब्स को ऐसी-ऐसी डाइट फॉलो करनी पड़ती है जिसकी वजह से उनकी जान पर भी बन आती है। ऐसे ही एक सेलेब हैं रोहित रॉय। रोहित रॉय ने बताया कि उन्होंने 25 दिनों में 16 किलो वजन घटाने के लिए बहुत ही घटिया डाइट फॉलो की थी।
कौन-सी डाइट?
रोहित ने साइरस ब्रोचा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने बहुत ही घटिया डाइट फॉलो की थी। मुझे ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के लिए वजन घटाना था। एकदम दुबला-पतला दिखना था इसलिए मैं लिक्विड डाइट पर चला गया। मैंने इस डाइट से 25-26 दिनों में 16 किलो वजन घटा लिया था।”
फिटनेस इंस्पिरेशन पर बोले रोहित
रोहित ने लोगों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से फिटनेस की इंस्पिरेशन लेने से मना किया। रोहित ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं, मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर मत जाओ; मैं वहां पर वही फोटोज अपलोड करता हूं जो बेस्ट होती हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved