img-fluid

IND vs AFG: रोहित-राहुल ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, टी-20 में चौथी बार शतकीय साझेदारी की, देखिए दिलचस्प आंकड़े

November 04, 2021

अबू धाबी। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। सुपर 12 स्टेज के ग्रुप बी मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर जोरदार वापसी की। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद वापसी कर रही टीम इंडिया ने अबू धाबी के स्टेडियम शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दमदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 140 रन जोड़े। भारत की शानदार जीत के साथ ही मैच में कई रिकार्ड्स भी बने, आइए जानते हैं उन दिलचस्प आंकड़ों के बारे में।

1. इस विश्व कप में पहली बार किसी टीम ने 200 से अधिक का स्कोर किया। भारत ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ 210/2* रन बनाए। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाड़ 190/4 का स्कोर किया था। 
इस विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर

  • 210/2* भारत खिलाफ अफगानिस्तान, अबू धाबी
  • 190/4 अफगानिस्तान खिलाफ स्कॉटलैंड, शारजाह
  • 189/2 पाकिस्तान खिलाफ नामीबिया, अबू धाबी
  • 181/7 बांग्लादेश खिलाफ पापुआ न्यू गिनी, मस्कट

2. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना दूसरा बड़ा स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 218/4 रन बनाए थे जो आज भी उसका सर्वाधिक स्कोर है। 
ओवरऑल टी-20 विश्व कप में भारत का सर्वाधिक स्कोर

  • 218/4 खिलाफ इंग्लैंड, डरबन, 2007
  • 210/2 खिलाफ अफगानिस्तान, अबू धाबी, 2021
  • 192/2 खिलाफ वेस्टइंडीज, मुंबई, 2016
  • 188/5 खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2007
  • 186/5 खिलाफ दक्षिण अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, 2010

3. रोहित और राहुल ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दोनों ने यहां 140 रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम था, दोपनो ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन की साझेदारी की थी।  
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी

  • 140: रोहित-राहुल बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी 2021
  • 136: सहवाग-गंभीर बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
  • 106: रोहित-कोहली बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर 2014
  • 100: रोहित-कोहली बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2014

4. रोहित और राहुल के बीच चौथी बार शतकीय साझेदारी हुई है। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम है। 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी

  • बाबर-रिजवान: 5 बार
  • रोहित-धवन: 4 बार
  • गुप्टिल-विलियमसन: 4 बार
  • रोहित-राहुल: 4 बार

5. रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 12वीं बार किसी भी बल्लेबाज के साथ शतकीय साझेदारी की। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Share:

10 नवम्बर से कॉलेज जाएंगे नए छात्र

Thu Nov 4 , 2021
यूनिवर्सिटी को एकेडमिक कैलेंडर समय पर पूरा करने की चिंता 90 दिन में पूरा होगा शैक्षणिक सत्र इंदौर। कोरोना काल (corona period) से शैक्षणिक गतिविधियां (academic activities) समय पर नहीं हो पाईं। शैक्षणिक कैलेंडर (academic calendar) की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (devi ahilya university, college) लगातार प्रयासरत है। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved