img-fluid

रोहित कप्तानी में हिट, लेकिन बल्लेबाजी में आउट ऑफ फॉर्म, इस साल कोहली से भी खराब उनका रिकॉर्ड

March 15, 2022


बेंगलुरु। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से शानदार जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रही थी। रोहित को पिछले साल के अंत में पहले टी20 और फिर वनडे का कप्तान बनाया गया। इस साल उन्हें फरवरी में टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई। रोहित जब से पूर्णकालिक कप्तान बने हैं तब से टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है। नेतृत्व करने में हिटमैन तो हिट हैं, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला खामोश रहा है।

2022 में उन्होंने विराट कोहली से भी कम रन बनाए हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की तीन पारियों में 90 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.00 का रहा है। उनसे ज्यादा रन भारत के चार बल्लेबाजों ने बनाए हैं। रवींद्र जडेजा ने 201, श्रेयस अय्यर ने 186, ऋषभ पंत ने 185 और हनुमा विहारी ने 124 रन बनाए। रोहित से कम रन रविचंद्रन अश्विन (87), विराट कोहली (81) और मयंक अग्रवाल (59) ने बनाए।

इस साल कैसा रहा है कोहली और रोहित का प्रदर्शन?
2022 में भारत के दो बेहतरीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात की जाए तो रोहित से आगे कोहली खड़े हैं। हिटमैन ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 11 मैच खेले हैं। इस दौरान 12 पारियों में 23.66 की औसत से 284 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 60 रन रहा है। रोहित ने इस साल सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है।

कोहली की बात करें तो उन्होंने भी रोहित के बराबर 11 मैच खेले हैं। हालांकि, विराट के खाते में एक पारी ज्यादा है। उन्होंने 13 पारियों में 30.76 की औसत से 400 रन बनाए हैं। कोहली ने एक पारी ज्यादा खेलकर रोहित से 116 रन ज्यादा बनाए हैं। विराट ने चार अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके। उनका उच्चतम स्कोर 79 रन रहा है।


रोहित-कोहली ने पिछला शतक कब लगाया था?
कोहली की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला शतक 22 नवंबर 2019 को लगाया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेली थी। वहीं, रोहित का पिछला शतक दो सितंबर 2021 को आया था। उन्होंने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।

कप्तान बनने के बाद रोहित की बल्लेबाजी पर असर आया?
रोहित के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद से टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। वेस्टइंडीज को टी20 में 3-0 और वनडे में 3-0 से रौंदा। फिर श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 3-0 से जीतने के बाद टेस्ट में 2-0 की शानदार जीत हासिल की। टीम ने तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस दौरान रोहित का बल्ला खामोश रहा। वे एक भी शतक नहीं लगा सके।

रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 417 पारियों में कुल 41 शतक लगाए हैं। इसका मतलब है कि करीब हर 11वीं पारी में उन्होंने एक शतक लगाया है। अब रोहित ने पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद से 14 मैच की 15 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है। यह कहना जल्दबाजी होगी कि कप्तानी का असर रोहित के बल्ले पर दिखने लगा है, लेकिन आंकड़े उनके पक्ष में नहीं जा रहे हैं। अगर कोहली को करीब 28 महीने से एक बड़ी पारी का इंतजार है, तो रोहित को भी एक बड़ा शतक लगाना होगा। उनके पास आईपीएल के बाद जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने का मौका होगा।

Share:

बाईक पर सवार होकर बजरंगी और हिंदूवादी संगठनों के युवा पहुँचे फिल्म देखने

Tue Mar 15 , 2022
उज्जैन। कल शाम बाईक पर सवार होकर हिंदूवादी संगठन के कई युवा नेता ट्रेजर बाजर स्थित पीवीआर में द कश्मीर फाईल फिल्म देखने पहुँचे। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाईल को देखने के लिए बजरंगदल और हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता बाईकों पर सवार होकर कल शाम ट्रेजर बाजार स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved