img-fluid

रोहित-द्रविड़ प्लेइंग-11 में एक नहीं बल्कि करेंगे 3-3 बदलाव! फैंस को लगेगा बड़ा झटका

February 17, 2023

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी 2023 यानी आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है. नागपुर टेस्ट में हुई जीत ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखने का भारत का हौंसला बढ़ाया है. हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में फाइनल- 11 का चयन टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

श्रेयस के आने से टीम हुई मजबूत
दूसरे टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो गई है. ऐसे में टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं को बड़ा बूस्ट अप मिला है. अगर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाता है तो विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को फाइनल-11 में आने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की उम्मीदवारी पर फिलहाल शुभमन गिल भारी साबित हो रहे हैं. माना जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) दिल्ली टेस्ट न में खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि गेंदबाज कुलदीप यादव इस मैच में टीम से बाहर रह सकते हैं.

राहुल द्रविड़ के लिए अग्निपरीक्षा
इस मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए अग्निपरीक्षा की घड़ी हो सकती है. दोनों को तय करना होगा कि वे शुभमन गिल, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव में से किसे इस टेस्ट मैच (IND vs AUS 2nd Test) में खेलने का मौका दें. ऐसा ही संकट उनके लिए केएस भारत और ईशान किशन के बीच में चयन करते वक्त भी आ सकता है.


इस खिलाड़ी को मिल सकता है ब्रेक
सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को आगे भी जारी रखना चाहेगी. अगर ऐसा होता है तो अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच में बॉलिंग करते दिखाई देंगे. वहीं कुलदीप यादव को बेंच पर समय बिताना पड़ सकता है.

सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल में चयन
सूर्य कुमार यादव अपने पहले टेस्ट मैच में सफल नहीं हो पाए हैं. वहीं केएल राहुल के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में फॉर्म में गिरावट रही है और यह WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता की बात रहेगी. हालांकि वे दिल्ली टेस्ट मैच (IND vs AUS 2nd Test) में खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में सूर्य कुमार यादव (SKY) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच मुकाबला सिमट जाता है. माना जा रहा है कि SKY इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम-11 (India Playing XI 2nd Test)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भारत (), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Share:

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी जनरल ने दिया ऐसा बयान, आगबबूला हो जाएंगे पुतिन

Fri Feb 17 , 2023
डेस्क: अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा है कि न तो रूस और न ही यूक्रेन के सैन्य लक्ष्यों को हासिल करने की संभावना है और उनका मानना है कि युद्ध बातचीत की मेज पर समाप्त हो जाएगा. द गार्जियन ने उनके बयान की जानकारी दी. मिले ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved