लदंन: टीम इंडिया की मौजूदा समय में बेस्ट ओपनिंग जोड़ी आज फिर मैदान में उतरेगी. यह शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी है. धवन पिछले पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. आज धवन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेंगे.
यह धवन के खास मैच होने वाला है, क्योंकि यह उनके करियर का 150वां वनडे होगा. इसके साथ ही धवन के पास इस मैच को और भी खास बनाने का मौका है. दरअसल, धवन के पास रोहित शर्मा के साथ मिलकर लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्लब में शामिल होने का मौका है.
रिकॉर्ड के लिए धवन-रोहित की जोड़ी को 6 रन चाहिए
दरअसल, अब तक के वनडे करियर में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने 111 मैचों में कुल 4994 रन बनाए हैं. यदि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में यह जोड़ी 6 रन और बनाती है, तो कुल 5 हजार रन होंगे. ऐसे में धवन-रोहित बतौर ओपनिंग पांच हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी बन जाएगी.
इस मामले में ओवरऑल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी टॉप पर काबिज है. इन दोनों ने मिलकर 136 वनडे मुकाबलों में कुल 6609 रन बनाए हैं. ओवरऑल लिस्ट में रोहित-धवन की जोड़ी चौथे नंबर पर काबिज है.
पांच महीने बाद टीम में वापसी कर रहे धवन
बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना है. वहां वनडे सीरीज में धवन को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. धवन टीम इंडिया में पांच महीने बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए इंग्लैंड सीरीज काफी अहम होने वाली है, क्योंकि उन्होंने अपना पिछला वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 11 फरवरी को खेला था.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved