img-fluid

IND Vs PAK मुकाबले में ज्यादा अंक दिला सकते हैं रोहित-बाबर, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

August 28, 2022


नई दिल्ली: एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्ता्न के बीच खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा और टॉस शाम 7 बजे होगा. भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं, पाकिस्तान की अगुवाई बाबर आजम कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 8 बार भिड़ंत हुई जिसमें पांच बार बाजी भारत के हाथ में लगी है.

रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपने अतिरिक्त आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नए आयाम देना चाहेंगे. वहीं, विराट कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच होगा. इसके अलावा काफी कुछ सूर्यकुमार याद, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

बाबर और रिजवान को कर सकते हैं गेम
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शीर्ष क्रम में मजबूत जोड़ी है और उन्होंने पिछले साल भारतीय लक्ष्य को हासिल करके अपनी काबिलियत का अच्छा सबूत दिया था. नंबर तीन पर फखर जमां अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव है. आसिफ अली, खुशदिल शाह और हैदर अली अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी नियमित तौर पर एक जैसा प्रदर्शन नहीं किया है.


India vs Pakistan Dream 11

  • कप्तान- बाबर आजम
  • उपकप्तान- केएल राहुल
  • विकेटकीपर- ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज– रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां
  • ऑलराउंडर– हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा
  • गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ, शादाब खान

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

  • एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
  • एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहबाज धानी और उस्मान कादिर.

Share:

बिजली और पानी के बाद पाकिस्तान में आया ये नया संकट, लोग परेशान

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्ली: बिजली-पानी के बाद पाकिस्तान में एक और संकट आ गया है. पाकिस्तान में इंटरनेट सर्विस काफी डाउन हो रही है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में इंटरनेट यूज करने वाले को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह केबल में आई खराबी बताई जा रही है. एक रिपोर्ट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved