डेस्क: कानपुर टेस्ट (Test) में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ गई है. इसके पीछे वजह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की इंजरी. दरअसल, टखने की इंजरी के बाद सर्जरी कराकर लौटे शमी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे थे. इस दौरान उनका घुटना सूज गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए शमी की नई इंजरी ने टीम इंडिया को चिंता में डाल दिया है.
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के मुख्य पेस अटैक का हिस्सा हैं. इंजरी की वजह से वह करीब 10 महीने से टीम से बाहर हैं. फरवरी में हुई सर्जरी के बाद अब उन्होंने रिहैब करना शुरू किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीए में वो तेजी से रिकवरी रहे थे लेकिन इस बीच उनका घुटना सूज गया. इससे मोहम्मद शमी की वापसी में देरी हो सकती है. उन्हें करीब 6 से 8 सप्ताह तक का समय लग सकता है. शमी रणजी ट्रॉफी में 11 अक्टूबर से बंगाल की ओर से हिस्सा लेकर क्रिकेट में वापसी करने वाले थे.
कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले उन्हें 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका देने का सोच रहे थे. हालांकि, अब ऐसा होना मुश्किल लगता हैं. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब महज 2 महीने का समय रह गया है. WTC फाइनल से पहले 22 नवंबर से होने वाली 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी. इस सीरीज से पहले मोहम्मद शमी का फिट होना बेहद जरूरी था. क्योंकि, उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है. वहीं शमी ने आखिरी टेस्ट मैच WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में जून 2023 में खेला था. ऐसे में उनके लिए समय से पहले फिट होकर प्रैक्टिस करना जरूरी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved