• img-fluid

    रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की पुलिस कस्टडी चार दिन और बढ़ाई

  • May 29, 2021

    सागर धनखड़ हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार को चार दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई है। इससे पहले सुशील को छह दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। पुलिस ने 23 मई को सुशील को दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में सुशील के 12 दिन के रिमांड की मांग की थी। मगर कोर्ट ने पुलिस को 6 दिनों का रिमांड मंजूर किया था। ये रिमांड आज पूरा हो गया था। इसलिए सुशील को कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग की गई। इसपर कोर्ट ने चार और दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी।

    मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मयंक गोयल ने कहा कि न्याय के हित में मैं केवल चार दिन के लिए पुलिस की अर्जी को मंजूरी देना उचित समझता हूं। पुलिस ने सुशील कुमार की सात दिन की हिरासत मांगी थी। सुशील कुमार और उसके साथियों ने 4 और 5 मई की दरम्यानी रात को पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों सोनू और अमित कुमार के साथ मारपीट की थी। सागर ने बाद में दम तोड़ दिया था।

    सुशील पर लग सकती है मकोका
    जानकारी के अनुसार दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने ओलंपियन सुशील कुमार के आपराधिक दुनिया के लोगों से कनेक्‍शन और उसकी गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार काला जठेड़ी व लारेंस विश्नोई के रिश्तों को लेकर सागर हत्याकांड में गिरफ्तार सुशील कुमार की कुंडली खंगाला शुरू कर दिया है।

    सेल की शुरुआती जांच व बातचीत की रिकार्डिंग में पता चला है कि सुशील के कहने पर ही काला जठेड़ी अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता गया। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के मुताबिक, सुशील कुमार काला जठेड़ी को लोगों की हैसियत और उनके कामकाज के बारे में जानकारी देता था। अब ऐसे में पुलिस सुशील पर जल्द ही मकोका लगा सकता है, जिससे सुशील कुमार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

    दोस्त बनेगा सरकारी गवाह!
    इसी के साथ पहलवान सुशील कुमार को एक और झटका लगा है। सुशील कुमार का करीबी दोस्त प्रिंस, सागर राणा हत्याकांड में सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गया है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार और अजय, प्रिंस, सोनू, सागर राणा, अमित और अन्य के बीच चार मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में मारपीट हुई थी। सुशील ने प्रिंस से मारपीट का वीडियो बनाने को भी कहा था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था। प्रिंस सागर छत्रसाल स्टेडियम में विवाद के दौरान भी मौजूद था।

    Share:

    कोरोनाः भारत की बदनामी ?

    Sat May 29 , 2021
    डॉ. वेदप्रताप वैदिक ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ऐसी बेसिर-पैर की खबर छाप सकता है, इसका विश्वास मुझे नहीं होता। उसमें 12 विशेषज्ञों के हवाले से यह छापा गया है कि भारत में पिछले साल भर में कोरोना से लगभग 42 लाख लोगों की मौत हुई है और 70 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित या बीमार हुए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved