नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व नेता रोहन गुप्ता आज भाजपा में शामिल हो गए. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि रोहन गुप्ता ने 22 मार्च को ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.
बीजेपी का दामन थामने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा, ‘कितने विरोधाभास हो सकते हैं? एक संचार प्रभारी हैं, जिनके नाम में ‘राम’ है, जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने मुझसे कहा कि आप चुप रहो.’
गुप्ता ने आगे कहा, ‘देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें ‘देश विरोधी ताकतों’ को जोड़ा गया. ऐसी क्या मजबूरी है कि जिस केजरीवाल पर खालिस्तानियों से जुड़े होने का आरोप था, आज वे उनका समर्थन कर रहे हैं?’ बता दें कि रोहन गुप्ता ने कांग्रेस ने अहमदाबाद ईस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन गुप्ता ने वापस कर दिया था. इसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को झटके पे झटका लग रहा है. हाल ही में राजस्थान के गौरव वल्लभ और महाराष्ट्र से कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. गौरव ने सनातन को आधार बनाकर पार्टी छोड़ी तो वहीं संजय निरुपम को पार्टी से सस्पेंड कर दिया. हालांकि, संजय का दावा था कि उन्होंने पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved