मुंबई: कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ (KGF) के दोनों ही पार्ट ने सिनेमाघरों में बम्पर कमाई की है और शानदार कलेक्शन के साथ सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. इसमें यश (Yash) का रॉकी भाई (Rocky Bhai) वाला किरदार खूब फेमस हुआ. उनका गैंगस्टर वाला अंदाज तो कमाल का रहा है.
यश का डार्क किरदार लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि एक्टर्स के किरदार का बुरा असर उनकी रियल लाइफ पर भी पड़ता है. ऐसे ही एक घटना के बारे में एक्टर यश ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर का किरदार निभाने से उनकी पर्सनैलिटी में क्या बदलाव हुए थे.
केजीएफ स्टार यश ने एक बातचीज में अपनी उस घटना के बारे में याद करते हुए कहा कि ‘जब हम किसी का किरदार निभाते हैं तो उसकी सोच और बर्ताव को समझने लगते हैं. कभी-कभार तो उसका व्यवहार रियल लाइफ में भी आ जाता है और कभी-कभार बुरी चीजें भी कर देते हैं.’
एक्टर उस घटना का भी जिक्र किया. ‘केजीएफ’ फिल्म का वो सीन तो आप सभी को याद होगा कि सड़क पर गिरी पाव रोटी को उठाने के लिए गोद में बच्चा लिए ट्रैफिक में फंसी महिला की रॉकी भाई मदद करते हैं. इस दौरान वो अपना आइकॉनिक डायलॉग भी बोलते हैं कि ‘दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा मां होती है.’
ऐसी ही एक रियल लाइफ से जुड़ी घटना एक्टर ने शेयर किया. ये फिल्म ‘राजधानी’ के दौरान का था. वो उनकी गैंगस्टर वाली पहली फिल्म थी. इसमें वो हर शॉट में पीछे से गन निकालकर लोगों को धमकाना शुरू कर देते हैं. एक दिन उन्होंने इस सीन को उन्होंने रियल में ही कर दिया. वो अपने पीछे से गन निकाल देते हैं. वो भी धमकी भरे अंदाज में. हालांकि बाद में एहसास होता है कि वो ये क्या कर रहे हैं.
यश कहते हैं कि हर किरदार एक्टर पर कुछ ना कुछ असर छोड़ जाते हैं. इसके साथ ही एक्टर ने ‘केजीएफ’ से जुड़ी बातें भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें डायरेक्टर प्रशांत नील ने लेजी बना दिया. क्योंकि पहले ही तय हुआ था कि इसमें एक ‘लेजी एलिगेंस’ होना चाहिए. इसमें उन्होंने रॉकी भाई के किरदार के लिए अपने ऐक्शन स्लो किए हैं. इसमें एक्टर का हर मूवमेंट देखते ही बनता है. इसमें किए गए ऐक्शन को लेकर एक्टर ने बताया कि वो असली में भी ऐसे ही हो गए थे. वो काफी आलसी हो गए थे. अब वो एनर्जी वाली परफॉर्मेंस करना चाहते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved