पेशावर । अफगानिस्तान (Afghanistan) से आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेटों (Rockets) से गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan) में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई तथा सात बच्चे घायल हो गए। सेना ने बताया कि यह हमला (Attack) बाजुर इलाके में हुआ जो कभी तालिबान का गढ़ हुआ करता था।
बतादें कि बाजुर कुछ वर्ष पहले तक पाकिस्तानी तालिबान (Pakistani Taliban) तथा अन्य आतंकवादी संगठनों का ठिकाना हुआ करता था। सेना ने दावा किया था कि उसने यहां से आतंकवादियों का सफाया कर दिया है। उसके बावजूद यहां सीमा पार हमले जारी रहे।
उधर, संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के अधिकारियों को काबुल से पूर्व की ओर ले जा रहे एक काफिले के साथ चल रहे अफगानी पुलिस के पांच कर्मियों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। अफगानिस्तान में ‘संयुक्त राष्ट्र सहायता अभियान’ (United Nations Assistance Campaign) ने बताया कि अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
यूएनएमए (UNMA) ने कहा कि सुरोबि जिले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की मौत पर अफगानिस्तान में तैनात संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों को दुख है। यूएनएमए ने ट्वीट किया, ‘‘हमले में संयुक्त राष्ट्र का कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ न ही कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। हमला सुरक्षा कर्मियों के एक वाहन पर हुआ जो संयुक्त राष्ट्र के काफिले के साथ चल रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved