• img-fluid

    अमेरिका संग परमाणु डील को लेकर तनाव के बीच ईरान में रॉकेट किया लॉन्च

  • December 30, 2021

    डेस्क: परमाणु वार्ता को लेकर चल रही बातचीत के बीच ईरान (Iran) ने स्पेस में तीन उपकरणों को ले जाने वाले उपग्रह वाहक (Satellite Carrier) के साथ एक रॉकेट (Iran Launched Rocket) लॉन्च किया है. इसकी जानकारी ईरानी राज्य टेलीविजन ने दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि किसी ऑब्जेक्ट ने पृथ्वी के चारों ओर ऑर्बिट में प्रवेश किया है या नहीं. स्टेट टीवी की गुरुवार की रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि रॉकेट लॉन्च कब किया गया था या कैरियर अपने साथ कौन-कैन से उपकरण लाए थे.

    गौरतलब है कि रॉकेट लॉन्च की खबर ईरान के परमाणु समझौते (Nuclear Deal)को लेकर वियना (Vienna) में चल रही बातचीत के बीच आई है. ईरान के द्वारा पहले की गईं लॉन्चिंग को लेकर अमेरिका (United States America) से उसे फटकार लगाई है. ईरानी मीडिया ने नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए आगे की सैटेलाइट (Satellite) लॉन्चिंग की एक लिस्ट पेश की है, जो फेल हो गईं लॉन्चिंग की एक सीरीज से घिरा हुआ है. ईरान का पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड अपना पैरेलल प्रोग्राम चलाता है जिसने पिछले साल सफलतापूर्वक एक सैटेलाइट को ऑर्बिट में स्थापित किया.


    जर्मनी विदेश मंत्री ने दी थी चेतावनी
    इससे पहले संभावना जताई गई थी कि ईरान (Iran) की ओर से जल्द ही एक अंतरिक्ष अभियान (Space Mission) की शुरुआत की जा सकती है. तेहरान के कार्यक्रमों पर नजर रखने वाले मिडलबरी अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र से जुड़े विशेषज्ञ जेफरी लेविस ने कहा था कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से जुड़े लोग प्रयासरत हैं और शायद उनके दिमाग में कुछ नया चल रहा है. जेफरी लुईस ने कहा था कि जर्मनी के नए विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि इस समय हमारे लिए समय समाप्त हो रहा है, लेकिन ये सब ईरान के कट्टर राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की ओर से अंतरिक्ष पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के लिए फिट बैठता है.

    बता दें कि ईरान लगातार इस बात को नकारता रहा है कि वो परमाणु हथियार बनाना चाहता है. वो बार-बार यही कह रहा है कि वो शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु तकनीक में मास्टर होना चाहता है. पश्चिमी देश ईरान के परमाणु हथियार बनाने की कोशिशों को लेकर चिंतित हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 2015 में हुए परमाणु समझौते को फिर से लागू करना चाहते हैं. बाइडेन ईरान के परमाणु कार्यक्रम (Iran Nuclear Programme) की रफ्तार को कम करना चाहते हैं.

    Share:

    देश में अचानक बढ़े कोरोना के मामलों पर केंद्र ने 8 राज्यों को दिए खास निर्देश, कही ये बड़ी बात

    Thu Dec 30 , 2021
    नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) के तेजी से सामने आते मामले के बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल (West bengal), महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड को पत्र लिखकर अपने-अपने राज्यों में कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाने, अस्पताल स्तर की तैयारियों को मजबूत करने, टीकाकरण की गति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved