• img-fluid

    इस्राइल पर रॉकेट हमला, लेबनान से बढ़ रहा तनाव

  • August 05, 2021

    तेल अवीव। इस्राइल (israel) का अब लेबनान (Lebanon) के साथ तनाव (Tension) बढ़ गया है। लेबनान(Lebanon) की तरफ से इस्राइली क्षेत्र में तीन रॉकेट दागे (Three rockets fired into Israeli territory) गए। इसके जवाब में इस्राइली सेना (israeli army) ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल हवाई हमलों में किसी नुकसान की खबर नहीं है।
    सेना की इस घोषणा से पहले उत्तरी इस्राइल में लेबनान से संभावित रॉकेट हमले की चेतावनी के साथ बुधवार को खतरे का सायरन बजाया गया। टेलीविजन पर खबरों में बताया गया कि इस्राइल भी जवाबी गोलीबारी कर रहा है।



    खबरों के अनुसार, लेबनान की ओर से दागा गया एक रॉकेट खुले इलाके में आकर गिरा। एक अन्य रॉकेट को इस्राइल की रक्षा प्रणाली यानी ‘आयरन डोम’ ने नष्ट कर दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि इस्राइली सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।
    लेबनान की सीमा पर स्थित कॉलोनी किरयात श्मोना में लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है। यहां करीब 20,000 लोगों की आबादी है।
    इस्राइल का मानना है कि लेबनान में स्थित फलस्तीनी समूहों ने गोलीबारी की है न कि आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने। हिजबुल्ला को इस्राइल के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है। हालांकि इसकी संभावना कम है कि यह समूह हिजबुल्ला की अनुमति के बिना काम कर सके।

    Share:

    पेगासस जासूसी कांड : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, जांच की मांग को लेकर संसद में भी गतिरोध जारी

    Thu Aug 5 , 2021
    नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) पर आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreem Court) में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना (Chief Justice NV Ramanna) और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच करेगी। इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार एनराम और शशिकुमार, सीपीएम के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास (Rajya Sabha MP […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved