तेल अवीव। इस्राइल (israel) का अब लेबनान (Lebanon) के साथ तनाव (Tension) बढ़ गया है। लेबनान(Lebanon) की तरफ से इस्राइली क्षेत्र में तीन रॉकेट दागे (Three rockets fired into Israeli territory) गए। इसके जवाब में इस्राइली सेना (israeli army) ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल हवाई हमलों में किसी नुकसान की खबर नहीं है।
सेना की इस घोषणा से पहले उत्तरी इस्राइल में लेबनान से संभावित रॉकेट हमले की चेतावनी के साथ बुधवार को खतरे का सायरन बजाया गया। टेलीविजन पर खबरों में बताया गया कि इस्राइल भी जवाबी गोलीबारी कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved