कंधार। अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेनाओं की वापसी (withdrawal of american forces) के बाद तालिबान (Taliban) अपने हमले बढ़ाता जा रहा है। कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट अटैक (Rocket Attack on Kandahar Airport) हुआ है। इसके पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक तालिबानी हमले (Taliban attacks) के दौरान दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि, खोस्त प्रांत के याकूबी जिले में राष्ट्रीय ध्वज दिवस पर एक समारोह के दौरान हुए हमले में 2 लोग मारे गए हैं और अन्य 30 घायल हैं।
गौरतलब है कि, अफगानिस्तान में बीते कुछ हफ्तों में हिंसा में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। क्योंकि तालिबान ने नागरिकों और अफगान रक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान द्वारा हमलों में तेजी युद्धग्रस्त देश से विदेशी सैनिकों की वापसी के मद्देनजर आई है।
पिछले कुछ हफ्तों में, तालिबान ने देश के पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित अफगानिस्तान के कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार तालिबान ने 193 जिला केंद्रों और 19 सीमावर्ती जिलों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने तखर, कुंदुज, बदख्शां, हेरात और फराह प्रांतों समेत देश भर के 10 सीमा पार करने वाले बिंदुओं पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया है। जिससे इन क्षेत्रों में सीमा पार से आवाजाही और व्यापार पूरी तरह से बंद हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved