देहरादून। कोरोना के कहर को अब एक साल होने जा रहा है. इस साल कोई भी बड़ा इवेंट होता दिखा ही नहीं है, लेकिन अब Mirzapur फेम प्रियांशु पेनयुली ने इस ट्रेंड को बदलने की ठानी है। एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी से शादी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर 26 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कोरोना के कहर की वजह से शादी में सिर्फ 50 ही लोग शिरकत करने जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक देहरादून में प्रियांशु और वंदना शादी करेंगे। इसके बाद दिसंबर में मुंबई में एक बेहतरीन रिस्पेशन देने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले दिल्ली में भी रिस्पेशन का प्लान था, लेकिन बाद में कोरोना को देखते हुए फैसला बदल लिया गया।
Mirzapur में रॉबिन का रोल प्ले करने वाले प्रियांशु ने अपनी शादी को लेकर विस्तार से बताया है। न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में वे कहते हैं- हम सोच रहे थे कि साल को क्यों ना अच्छे अंदाज में अंत किया जाए। शादी में 25 लोग मेरी तरफ से होंगे और 25 लड़की वालों की तरफ से होंगे।
वंदना जोशी की बात करें तो वे भी एक्ट्रेस कम डांसर हैं। प्रियांशु ने भी कुछ शॉर्ट फिल्मों में वंदना संग बढ़िया काम किया है। वहीं वंदना ने टीवी की दुनिया में भी नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने दिल से दिया वचन, सपनों के भवर में जैसे सीरियल में काम किया है। वंदना को अपनी एक्टिंग के लिए फेवरेट बहू का एक अवॉर्ड भी मिल चुका है। ऐसे में वे भी एक चर्चित चेहरा हैं।
वहीं प्रियांशु की बात करें तो मिर्जापुर के अलावा उन्होंने हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में बेहतरीन काम किया था। उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन खासा दमदार था। प्रियांशु, तापसी संग भी फिल्म रश्मि रॉकेट पर काम कर रहे हैं। अब मिर्जापुर में हमेशा ‘ये भी ठीक है’ कहने वाले प्रियांशु असल जिंदगी में भी सब कुछ ठीक करना चाहते हैं। इसी वजह से 2013 से वंदना को जानने वाले एक्टर अब उन्हीं से शादी भी करने जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved