डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं और वहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और घायलों से मुलाकात की है। दूसरी ओर इस पूरी घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है। ताजा विवाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान को लेकर हुई है। वाड्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा है कि देश में मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं और ये घटना पीएम मोदी के लिए एक संदेश है। रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है और वाड्रा से माफी की मांग की है।
रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा- “वाड्रा का बयान निंदनीय है। आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति ये किस तरह की संवेदनशीलता है? एक ओर पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़ दिया और वापस आ गए। उन्होंने एयरपोर्ट पर बैठके की। गृह मंत्री अमित शाह तुरंत कश्मीर घाटी पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे कहते हैं कि वे सरकार के साथ हैं और दूसरी तरफ रॉबर्ट वाड्रा जो नेहरू गांधी परिवार से हैं, ऐसे बयान देकर गंदे स्तर की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। वाड्रा ऐसी भाषा बोल रहे हैं जो हम अक्सर आतंकवादियों से सुनते हैं। वाड्रा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। साथ ही कांग्रेस पार्टी, नेहरू-गांधी परिवार यानी कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा को स्पष्ट करना चाहिए कि वे इस बयान के साथ खड़े हैं या नहीं?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved