• img-fluid

    सैम पित्रोदा के चाइनीज-अफ्रीकन वाले बयान पर भड़के रॉबर्ट वाड्रा, कहा-बकवास

  • May 09, 2024


    नई दिल्ली. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के रंगभेद (Apartheid) वाले बयान से घमासान मचा हुआ है. सैम ने अंग्रेज़ी अख़बार को दिए इंटरव्यू में पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब (Arab), उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों (Europeans), दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ्रीका (Africa) और पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चीन (China) में रहने वाले लोगों से की थी.


    बयान ने तूल पकड़ा तो तुरंत पित्रोदा को इस्तीफा देना पड़ा. अब पित्रोदा के बयान पर रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने पित्रोदा के बयान को ‘बकवास’ करार दिया है. वाड्रा ने कहा, ‘जब आप इस परिवार (गांधी) से जुड़े जाते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना पड़ता है. सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं.’ मिस्टर सैम पित्रोदा ने जो भी बकवास की है..बकवास ही की है, कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? वो राजीव जी के बहुत करीबी थे..’

    बीजेपी को बेवजह मुद्दा मिला- वाड्रा

    वाड्रा ने आगे कहा,’अगर आपको इस परिवार के साथ जुड़ने का मौका मिला है तो आपको फिर समझदारी से कदम लेने चाहिए. समझदारी होने चाहिए. राहुल प्रियंका और कांग्रेस इतनी मेहनत कर रहे हैं और आपके एक बयान से बीजेपी को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल गया…’

    खुद का उदाहरण देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मैं राजनीति में ही हूं, क्योंकि हर आदमी मुझे राजनीतिक तरीके से ही देखता है.हमेशा देखता है कि जो सवाल-जवाब होगें वो राहुल गांधी से संबंधित होते हैं. लोग उम्मीद करते हैं कि आपके कहने से हर चीज हो जाएगी और आप ओओगे तो हर चीज हो जाएगी. जब से मेरा नाता जुड़ा है तो सबसे मुझे इसी तरह से देखा है, कोई उद्योगपति की तरह नहीं देखा है. उन्होंने देखा है कि मैं एक राजनेता हूं…’

    देना पड़ा इस्तीफा

    विवादित बयानबाजी के बाद बुरी तरह घिरे सैम पित्रोदा को बाद में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसकी जानकारी खुद पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.”

    सैम पित्रादा ने क्या कहा था?

    वीडियो में सैम पित्रोदा कहते हैं कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं. लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहनें हैं. उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं. ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है.

    पीएम ने पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस को घेरा

    बुधवार को तेलंगाना के वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सैम के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीयों की त्वचा के रंग संबंधी कथित नस्ली टिप्पणी को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और जोर देकर कहा कि देशवासी त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

    पीएम मोदी ने कहा, ‘शहजादे के दार्शनिक और मार्गदर्शक ने एक बड़ा राज खोला है। उन्होंने कहा कि जिनकी त्वचा का रंग सांवला है, वे सभी अफ्रीका के हैं… मैं आज गुस्से में हूं/ अगर कोई मुझे गाली देता है तो मुझे गुस्सा नहीं आता. मैं बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन शहजादे के दार्शनिक ने इतनी बड़ी गाली दे दी, जिससे मुझे गुस्सा आ गया है.क्या मेरे देश में त्वचा के रंग के आधार पर लोगों की क्षमता तय होगी?’

    विरासत टैक्स को लेकर भी दिया था बयान

    इससे पहले सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स को दिए बयान पर विवाद हो गया था. उन्होंने ये बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के जवाब में दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार में आई तो एक सर्वे कराया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पित्रोदा ने अमेरिका में लगने वाले विरासत टैक्स का जिक्र किया था.

    Share:

    शेयर बाजार धड़ाम, 280 अंक निफ्टी और 850 अंक गिरा सेंसेक्स, झटके में 3 लाख करोड़ स्वाहा!

    Thu May 9 , 2024
    नई दिल्‍ली. शेयर बाजार (Stock market ) में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले पांच दिनों के दौरान शेयर बाजार भारी गिरावट (Stock Market Crash) से जूझ रहा है. गुरुवार यानी आज सेंसेक्‍स (Sensex) 850 अंक से ज्‍यादा टूटकर 72,616 पर पहुंच गया, जबकि Nifty 280 अंक गिरकर 22,022 पर कारोबार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved