न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में निधन हो गया है। 71 साल के रॉबर्ट को व्यवसायी के तौर पर जाना जाता था। उनके निधन को लेकर राष्ट्रपति ने एक बयान जारी किया है। गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्रंप भाई-बहनों में सबसे कम उम्र के रॉबर्ट 74 वर्षीय राष्ट्रपति के करीबी रहे।
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया था कि शुक्रवार को राष्ट्रपति गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मिलने के लिए न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल गए थे। ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘मुझे बहुत भारी मन से बताना पड़ रहा है कि मेरा भाई आज रात को हमें छोड़कर चला गया है। वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था, वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था। मैं उसे बहुत याद करुंगा। हम दोबारा मिलेंगे। उनकी याद हमेशा मेरे दिल में रहेगी। रॉबर्ट, आई लव यू। आपकी आत्मा को शांति मिले।’
व्यवसायी होने के बावजूद रॉबर्ट और डोनाल्ड के व्यक्तित्व अलग-अलग हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार अपने छोटे भाई के लिए कहा था कि ‘वे मेरे मुकाबले बहुत शांत और सुगम हैं और वे मेरे जीवन में एकमात्र ऐसे लड़के हैं जिन्हें मैं ‘हनी’ कहकर बुलाता हूं।’ रॉबर्ट ट्रंप ने अपने करियर की शुरुआत वॉल स्ट्रीट में कॉर्पोरेट वित्त के तौर पर की थी लेकिन बाद में वे परिवार के व्यवसाय में शामिल हो गए। बोस्टन विश्वविद्यालय से स्नातक रॉबर्ट ट्रंप ने बाद में पिता फ्रेड ट्रंप की अचल संपत्ति का प्रबंधन किया।
बता दें कि व्हाइट हाउस ने इस बारे में अभी नहीं बताया कि रॉबर्ट ट्रंप को किस कारण से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अधिकारियों ने बताया था कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं। शुक्रवार को न्यूजर्सी पहुंचने पर ट्रंप ने कहा था, ‘मैं अस्पताल जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होंगे।’ न्यूयॉर्क के लिए रवाना होने के पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था, ‘भाई के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। वह अभी अस्पताल में हैं और आशा है कि वह ठीक हो जाएंगे। लेकिन उनके लिए यह मुश्किल समय है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved