नई दिल्ली। मशहूर किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) ने कहा कि कैपिटल मार्केट में क्रैश नजर आ रहा है, लेकिन बैंकों में पैनिक अदृश्य मोड में होता है. ऐसे में होशियार बनें और अपना ख्याल रखें.
दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Market) में बीते कुछ समय में भारी-उथल पुथल देखने को मिल चुकी है. ऐसा ही हाल तमाम देशों में रियल एस्टेट सेक्टर का भी है, चीन इसका उदाहरण है. ऐसे में आखिर क्या करें… कौन सी रणनीति अपनाएं कि आर्थिक रूप से मजबूत रहें… क्या बैंक में पैसा रखना सुरक्षित और फायदेमंद रहेगा? मशहूर किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी (Robert T. Kiyosaki) ने अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट में बढ़ते खतर को लेकर आगाह करते हुए एक बार फिर से बुरे वक्त में सोना-चांदी और बिटक्वाइन को ही सहारा बताया है.
SOFT LANDING or CRASH LANDING. I hope I am wrong….yet I am prepared for the biggest market crash in world history.
Q: WHY am I preparing for a crash
Landing?A : BECAUSE if I am right…a crash and possible Depression will make myself and those that are prepared very,…
— Robert Kiyosaki (@theRealKiyosaki) August 14, 2024
बैंकों को लेकर बड़ी चेतावनी दी
स्टॉक मार्केट के अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे बैंकों (Banks) को लेकर भी लिखा, रॉबर्ट कियोसाकी के मुताबिक ‘बैंकों में पैनिक अदृश्य मोड में होता है. इसका मतलब है कि ज्यादातर लोगों को तो पता भी नहीं चल पाता है कि उनका बैंक कब दिवालिया हो गया है.’ इसके लिए अमेरिका में FDIC इंश्योरेंस है, जो सुनिश्चित करता है कि अगर आपका बैंक बैंक दिवालिया हो जाता है, तो आपकी बचत का 250,000 डॉलर तक सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि इस सबके बीच आखिर जोखिम क्यों लेना?
‘जोखिम क्यों लेना, होशियार बनें…’
कैपटिल मार्केट से लेकर बैंकों तक को लेकर आगाह करते हुए रिच डैड पुअर डैड के लेखक Robert T. Kiyosaki ने आगे कहा कि जोखिम क्यों लेना? अपनी ज्यादातर बचत को बैंकिंग सिस्टम से निकालकर सोना (Gold), चांदी (Silver) और बिटकॉइन (Bitcoin) में क्यों न लगाएं. कियोसाकी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दिवालिया मुद्रा प्रणाली का शिकार क्यों बनें? अब होशियार बनें और अपने कुछ पैसे Real Money में रखें… सोना, चांदी और बिटकॉइन और अपना ख्याल रखें.
चांदी को बताया था अमीर बनने का जरिया
Robert T. Kiyosaki की ये पहली पोस्ट नहीं है, जिसमें उन्होंने लोगों को Gold-Silver और Bitcoin में निवेश की सलाह दी है. बल्कि इससे पहले भी कई बार निवेश टिप्स शेयर करते रहे हैं. खासतौर पर चांदी को लेकर कियोसाकी खासे बुलिश रहते हैं. बीते साल उनके द्वारा की गई एक पोस्ट पर नजर डालें, तो मशहूर लेखक ने लोगों से चांदी में निवेश (Silver Investment) करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप गरीब से अमीर (Rich) बनने के सपने देख रहे हैं, तो मौका आ गया है. यह गरीबों के लिए अमीर बनने का समय है. चांदी के जरिए अमीर बनने का सपना पूरा किया जा सकता है.
उन्होंने अनुमान जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि चांदी 3 से 5 साल के लिए 20 डॉलर पर बनी रहेगी और आने वाले समय में यह 100 डॉलर से 500 डॉलर तक चढ़ेगी. ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक ने कहा कि हर कोई इसे खरीद सकता है, गरीब भी चांदी को खरीद सकता है. इसलिए, अब चांदी इन्वेस्ट करें. गौरतलब है कि बीते कुछ समय में सोने की कीमतों (Gold Rate) में जोरदार उछाल देखने को मिला है. तो इसके कदम से कदम मिलाकर चांदी का भाव (Silver Rate) भी नए शिखर को छू चुका है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved