नई दिल्ली। चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाली बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने यूईएफए के पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीत लिया है। लेवांडोव्स्की ने मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रूने और बायर्न के ही गोलकीपर मैनुअल नेउर को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया।
पोलैंड के फॉरवर्ड लेवांडोव्स्की ने बायर्न को छठी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीतने में मदद करते हुए कुल 15 गोल किए। उन्होंने फाइनल मुकाबले को छोड़ कर सभी मैचों में बायर्न के लिए गोल दागे।
लेवांडोव्स्की ने 31 बुंडेसलिगा मैचों में 34 गोल किए और इसके अलावा, पांच जर्मन कप मैचों में उन्होंने छह गोल किए, जिससे बायर्न को दोनों प्रतियोगिताओं में जीत मिली।
लेवांडोव्स्की के अलावा, बायर्न के प्रबंधक हांसी फ्लिक ने यूईएफए के कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
पर्नेल हार्डर, जो पिछले सीज़न में वोल्फ्सबर्ग के लिए खेली थीं और अब चेल्सी के साथ जुड़ गई हैं, ने दूसरी बार महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved