img-fluid

पत्रकार के साथ हुई लूट: दूसरा पत्रकार उतरा दलाली मेें पुलिस को किया फोन

July 04, 2022

  • दलाल यूं ट्यूबर पत्रकार के कहने पर दो थाना प्रभारी ने कई मामलों के कुख्यात लूट के आरोपीओ पर किया रहम

रीवा । एक दिन पूर्व सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक के समीप एक पत्रकार के साथ लूट एवम मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसमें घटना मेें शामिल दो आरोपियों को पत्रकार साथियों की मदद से तुरन्त गिरफ्तार करवा दिया गया, घटना मेे शामिल आरोपी पुराने चैन स्नेचर लुटेरे तस्कर है। जिनके विरूद्ध शहर के अलग अलग थानों मेे लूट चोरी मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज है, जैसे ही इन आरोपियों को पुलिस थाने ले कर पहुंची तो इन अपराधियों का बॉस जो अपराधियों का पड़ोसी भी है वो लगातार सिविल लाइन पुलिस पर दबाव बनाता रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले को सिटी कोतवाली थाना भेज दिया। वहां पर भी थाना प्रभारी कोतवाली ने अपने मन मुताबिक एफआईआर कि, न की पीडि़त पत्रकार के बताए अनुसार वहीं अब लूट के आरोपियों को थाने से रिलीज करवाने के लिए दलाल पत्रकार और पुलिस का प्रयास जारी है।

Share:

तूमड़ा में विदाई कार्यक्रम आयोजित

Mon Jul 4 , 2022
गाडरवारा। साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूमड़ा में शासकीय प्राथमिक कन्या शाला से शासकीय सेवा पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुई, सहायक अध्यापक विमला भलावी एवं ग्राम सिरसिरी की प्राथमिक शाला के प्राथमिक शिक्षक भानु राजपूत का साईखेड़ा सीएम राईज विद्यालय में चयन उपरांत पदस्थापना होने पर, विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved