• img-fluid

    शराब पार्टी में बना रहे थे डकैती की योजना, पुलिस को भनक लग गई

  • September 08, 2021

    इंदौर। शराब पार्टी (Liquor party) करते हुए डकैती (robbery) की योजना ( planning) बना रहे बदमाशों की टोली (gang) की किसी ने मुखबिरी (informer) कर दी और वे पुलिस (police) के हत्थे चढ़ गए। सभी बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी बताए जा रहे हैं। इनसे पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे हुए हैं। इनसे चोरी का माल सहित हथियार जब्त किए गए हैं।
    भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि आरटीओ रोड ( RTO road) पर आरके पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास खाली मैदान में बैठे रोहित भालसे (Rohit Bhasle) निवासी मालवीय नगर, तरुण शिंदे (Tarun Shinde) निवासी कुंदन नगर, रोहित चौकसे (Rohit Chokse) निवासी जीत नगर, कान्हा उर्फ आकाश राठौर निवासी ब्रह्मपुरी और नवल सिटोले निवासी वक्रतुंड नगर खजराना को गिरफ्तार किया है। इनके पास तलवार, छुरा, लोहे की टॉमी, मोटरसाइकिल और शराब की बोतलें जब्त हुई हैं। ये सभी शराब पार्टी के दौरान डकैती डालने की योजना बना रहे थे। आज इस गैंग का औपचारिक खुलासा भंवरकुआ पुलिस एक प्रेस वार्ता के माध्यम से करेगी।


    कई वारदातें कर चुके हैं, थाना प्रभारी ने एक-एक करके सभी उगलवाईं
    भंवरकुआं (Bhavarkua) में पकड़ में आई गैंग से टीआई संतोष दूधी ने सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। दरअसल इस गैंग ने इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी और लूट की वारदातों को भी अंजाम दिया है। इस गैंग से लूट और चोरी का माल भी जब्त किया गया है। ये बदमाश कई दिनों से सक्रिय थे, लेकिन भंवरकुआं पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया।

    Share:

    आप भी अपने घर में लेकर आ रहें विघ्‍नहर्ता की मूर्ती, तो जरूर जान लें स्‍थापना मुहूर्त

    Wed Sep 8 , 2021
    पंचाग के अनुसार प्रत्येक मास की चतुर्थी को गणेश अथवा विनायक चतुर्थी कहते हैं, लेकिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। गणेश चतुर्थी विशेष रूप से भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाई जाती है। इस वर्ष 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी गणेश महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी। हिंदू समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved