जबलपुर। देर रात नेपियर टाउन में ऑटो पार्ट्स के व्यापारी दलजीत सिंह टूटेजा के घर में हथियारबंद डकैती की घटना से सनसनी मच गयी है। ओमती थानांतर्गत नेपियर टाउन में पूर्व डीजीपी स्वराज पूरी के घर के पास मुस्कान हाइट्स के समीप कल रात करीब 8 हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर बन्दूक की नोक पर लूट की और 15 तौले के जेवर लेकर भाग गए।
घटना में घटना में एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, उसे 6 टांके लगे हैं। एसपी समेत पुलिस के आला अफसर जांच में जुट गए हैं। एसपी समेत पुलिस के आला अफसर जांच में जुट गए हैं। घटना से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। गौरतलब है कि मुस्कान हाईट्स के पास वर्षों पहले एक गुप्ता परिवार के घर में भी डकैती हुई थी। साथ ही एक अग्रवाल परिवार के घर में भी हथियारबंद डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने इस इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि ये वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved