पूरे परिवार को बंधक बनाया…लाखों लूटे
इंदौर। बेटमा (Betma) की एक टाउनशीप (township) में एक घर में घुसे लुटेरों (robbers) ने लुट की सनसनी वारदात को अंजाम देते हुए पूरे परिवार (family) को बंधक बनाकर उनके सामने हथियार (weapons) अड़ाकर लाखों का सामान बटोर ले गए। डकैतों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है।
बेटमा (Betma) पुलिस ने बताया कि नीतेश पिता जीवन वर्मा उत्कर्ष पेराडाइज कालोनी (private company) बड़ी धन्नड़ के घर डकैती हुई। दोनों पिता-पुत्र निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। रात पौने तीन बजे घर का दरवाजा तोडक़र करीब 3 डकैत घुसे जो नकाबपोश (masked) थे। डकैतों ने पहले अलमारियां (cupboards) खंगाली तो खटपट की आवाज सुनकर नीतेश उसके पिता जीवन उसके भाई-भाभी बच्चों की नींद खुली जिनको डराने के लिए बदमाशों ने उनके सामने हथियार अड़ा दिए और करीब सात लाख के सोने चांदी के जेवर (jewelry) और मोबाइल (mobile) सहित नगदी लेकर भाग गए। डकैत करीब आधे घंटे तक घर में रहे जैसे ही डकैत भागे तो घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में चैकिंग पाइंट (checking point) लगाए लेकिन डकैत हाथ नहीं आए। बेटमा (Betma) टीआई का कहना है कि डकैतों को पकडऩे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें धार और बड़वानी (barwani) जिले भेजा गया है। संभावना है कि डकैती की वारदात में बांक टांडा के चोर गिरोह का हाथ है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। जिनमें टाउनशिप (township) में रहने वाले चौकीदार और निर्माणाधीन बिल्डिंगों के मजदूर हैं।
मामलों में बाग-टांडा गिरोह
इंदौर के राजेंद्रनगर, एरोड्रम, लसुडिय़ा और सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में बीते दो साल के अंदर डकैती (Robbery) की आधा दर्जन वारदातें हुई है, जिनमें दो वारादतों को छोडक़र पुलिस ने सभी वारदातों में आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें बाग-टांडा के ही लूटेरे शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved