img-fluid

इंदौर के Omax Hills में डाका

March 12, 2021


राजेन्द्र नगर क्षेत्र की टाउनशिप में सनसनीखेज वारदात
एक घर में घुसे 6 बदमाशों ने पूरे परिवार को पीटकर लूटा, पड़ोसियों को धमकाया
इंदौर। राजेन्द्र नगर (Rajendra Nagar) क्षेत्र स्तिथ ओमेक्स हिल्स (Omex Hills) में देर रात को लुटेरों ने एक इंजीनियर (Engineer) के घर डकैती की सनसीखेज वारदात को अंजाम देते हुए बच्चों के साथ सो रहे इंजीनियर और पत्नी के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।


एएसपी प्रशांत चौबे (ASP Prashant Choubey) ने बताया कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर गौरव त्यागी (Gaurav Tyagi) रहते हैं। रात एक बजे त्यागी परिवार की भानजी ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद किया और फिर पूरा परिवार सो गया। करीब पंद्रह मिनट बाद ही 6 लुटेरों ने मुख्य दरवाजे को बिना शोरगुल के मास्टर चाबी से खोला और अंदर घुसकर कमरे में सो रहे गौरव के साले विशाल को जगाया और उसके गले पर चाकू अड़ाकर पास में पड़ा ब्लैंकेट उसके ऊपर डाल दिया और बिस्तर के पास पड़े दो मोबाइल उठाकर स्विच ऑफ करने के बाद जेब में रख लिए। विशाल के पास मौजूद दो हजार की नकदी छीनने के बाद लुटेरों ने उससे नकदी और जेवर के बारे में पूछताछ करते हुए धमकाया कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। इसके बाद लुटेरे वापस हॉल में आए और गौरव की भानजी आशिया को जगाकर चाकू अड़ाते हुए उसके हाथ में पहनी अंगूठी उतरवा ली। फिर उससे भी जेवर और नकदी के बारे में पूछताछ की। आशिया नींद से जागी तो वह घबराहट के मारे कुछ समझ नहीं पा रही थी। एक बदमाश उसके गले पर चाकू अड़ाकर वहीं रुक गया। बाद में लुटेरों ने गौरव और आशियां के कमरों में आलमारियों को खंगाला। दो बदमाशों ने गौरव और आशियां को हथियार के दम पर चुपचाप खड़े रहने को कहा और बाकी ऊपर गौरव के कमरे में गए जहां बदमाशों ने दंपति को जगाया और हथियार अड़ाकर मारपीट करने लगे। गौरव की पत्नी गार्गी त्यागी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने गौरव की सिर पर रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद गौरव और गार्गी ने बदमाशों का सामना किया तो शोरगुल होने लगा। गार्गी ने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। शोरगुल के बीच आशिया और विशाल की कनपटी पर चाकू अड़ाने वाले बदमाश भी ऊपर की ओर भागे। पीछे-पीछे विशाल भी ऊपर आ गया। यहां बदमाशों और त्यागी परिवार में जमकर हाथापाई हुई। बदमाशों को लगा कि वे घिरा जाएंगे तो भाग गए।


जागे पड़ोसियों पर पत्थर से किया हमला…महिला को बोले-गोली मार देंगे
बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट के दौरान मुकाबले पर आए इंजीनियर परिवार ने जब शोर मचाया तो पड़ोसी भी जाग गए। पड़ोसियों ने बताया कि रुमाल बांधे करीब 6 बदमाश घर के बाहर निकलकर भाग रहे थे। गौरव के घर के सामने रहने वाली एक महिला ने नाम न छापने के आग्रह पर बताया कि उसने बदमाशों को ललकारा कि कौन हो तुम, यहां क्या करने आए तो एक बदमाश ने पत्थर उठाकर मारा, जो मेरे घर के दरवाजे पर लगा। इसके बाद गौरव के घर के पास में रहने वाली एक अन्य महिला ने गैलरी से ही शोर मचाया तो एक बदमाश बोला- शोर मत मचा, नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद बदमाश भाग गए। ढाई बजे वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। डीआईजी मनीष कपूरिया समेत एएसपी प्रशांत चौबे और अन्य अधिकारी भी पहुंचे। एफएएसएल की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने पड़ताल शुरू की। वारदात में गौरव, उसकी पत्नी गार्गी और विशाल को गंभीर चोटें आई हैं। गौरव और गार्गी को एप्पल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरव पीथमपुर में क्राप्टॉन कंपनी में काम करता है।


शूटर नाम के श्वान के बच्चे को भी बेरहमी से पीटा
गौरव के पालतू श्वान का नाम शूटर है। वारदात के दौरान शूटर एक कमरे में था। वह लुटेरों को देखकर खूब भौंका, लेकिन लुटेरों ने उसे भी खूब पीटा और फिर एक कमरे में बंद कर दिया। पूरी वारदात के दौरान शूटर भौंकता रहा। पड़ोसियों का कहना है कि शूटर के भौंकने की आवाजें उन्हें सुनाई दे रही थीं, लेकिन वे समझ नहीं पाए, क्योंकि रात को शूटर अकसर भौंकता रहता है।


कॉलोनी में 14 सुरक्षा गार्ड, फिर भी हो गई डकैती
रात को गौरव त्यागी के यहां हुई डकैती की वारदात के बाद अग्निबाण ने ओमेक्स हिल्स की सुरक्षा पर नजर डाली तो सामने आया कि यहां सुरक्षा के नाम पर महज दिखावा किया गया था। टाउनशिप में करीब 100 मकान हैं। कुछ प्लॉट अभी भी खाली हैं, जबकि कुछ मकान भी यहां खाली हैं। कॉलोनी में घुसने के लिए कॉलोनाइजर ने आलीशान गेट बनाया हुआ है, ताकि प्लॉट खरीदने वाले गेट को देखकर कॉलोनी लक्झरी होने का अनुमान लगा लें। यही नहीं, गेट पर 14 सुरक्षा गार्ड अलग-अलग समय में ड्यूटी करते हैं। रात को हुई वारदात की उन्हें तब भनक लगी, जब रहवासियों ने इन्हें बुलाया। पूरी वारदात के दौरान सुरक्षा गार्ड गेट के दरवाजे पर पहरा दे रहे थे। वारदात के पीछे लापरवाही यह सामने निकलकर आई कि कॉलोनी को दीवार से कवर नहीं किया गया था। कई रास्ते हैं, जिनसे कॉलोनी में घुसा जा सकता है। लुटेरों ने भी इन रास्तों का इस्तेमाल किया और अंदर घुसे।

Share:

Road Safety World Series: द. अफ्रीका ने इंग्लैड को 8 विकेट से हराया

Fri Mar 12 , 2021
रायपुर। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने गुरुवार रात यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series: ) के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड (England) को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को 121 रनों के कम स्कोर पर आउट करने के बाद द. अफ्रीकी टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved