• img-fluid

    अलवासा के मंदिर में डकैती, सेवक-पुजारी को बांधकर दानपेटी और माताजी का लॉकेट ले भागे डकैत

  • July 11, 2024

    इंदौर। बाणगंगा (Banganga) इलाके में एक मंदिर (temple) में डकैती (Robbery) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंदिर में घुसे हथियारबंद लुटेरों (Robbers) ने वहां के सेवक, पुजारी (servant-priest) और मंहत के साथ मारपीट करते हुए उनके हाथ बांध दिए और लूटपाट कर भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद तीनों ने एक दूसरे के हाथ खोले और फिर ग्रामीणों के पास मदद के लिए पहुंचे। हालांकि पुलिस इसे डकैती नहीं चोरी की घटना बता रही है। चोरी का केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।


    बाणगंगा पुलिस ने ग्राम अलवासा के पुजारी रामकिशन की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि रामकिशन वैष्णोधाम मंदिर का पुजारी है। मंगलवार और बुधवार के बीच कि रात को बदमाश मंदिर में घुसे थे। बदमाश मंदिर से माता का सोने का लाकेट और मंदिर निर्माण के लिए जमा रुपए सहित दानपेटी लेकर चले गए। पुजारी रामकिशन ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात महंत कमलदास कमरे में सोए हुए थे। सेवक महेशदास और वह बरामदे में सो रहा था, तभी दरवाजे की कुंडी की आवाज आई तो नींद खुली, सामने नकाबपोश बदमाश थे। रामकृष्ण ने उनसे पूछा कि तुम कौन हो तो एक ने लट्ठ से हमला कर दिया। महेशदास महाराज की नींद खुली और अंदर से उठकर महंत भी आ गए। आरोपियों ने सभी के साथ मारपीट की। इसके बाद गमछे और रस्सी से तीनों के हाथ बांध दिए और लूटपाट कर भाग निकले। तीनों ने जैसे-तैसे अपने हाथ-पैर खोले और गांववालों को घटना बताई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कर रही है।

    Share:

    दिमाग की शांति का हवन कराने के बहाने संतोष बाबा ने महिला को ठगा

    Thu Jul 11 , 2024
    इंदौर। बेटे (son) के दिमाग (mind) में शांति (peace) लाने का हवन कराने के बहाने एक महिला को शनि महाराज (Shani Maharaj) का कमंडल हाथ में लेकर घूमने वाले बाबा ने ठग लिया। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि प्रेमबाई चंदेल निवासी मूसाखेड़ी चिडार मोहल्ला की शिकायत पर संतोष बाबा (Santosh Baba) नामक ठग के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved