• img-fluid

    कलारिया की फार्मा कंपनी में डकैती, कर्मचारियों और लुटेरों के बीच मुठभेड़, पथराव और फायरिंग हुई

  • October 22, 2023

    इन्दौर (Indore)। देर रात को कलारिया गांव में एक फार्मा कंपनी में घुसे बदमाशों और वहां के एक दर्जन कर्मचारियों के बीच आमने-सामने का संघर्ष हुआ। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की घेराबंदी के बीच डकैत भाग गए। बताया जा रहा डकैतों की संख्या 8 से 10 थी, जो हथियारबंद थे। वे डकैती डालने के लिए आए थे।

    डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि कलारिया में प्लेथिको फार्मा नाम से कंपनी है। कल रात को हथियाारबंद बदमाश डकैती डालने के लिए घुसे। वहां तैनात गार्ड से पहले उनका सामना हुआ। इस दौरान हुई खटपट में कंपनी में रहने वाले एक दर्जन कर्मचारी भी जाग गए और डकैतों से वे भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव हुआ। डकैत हथियार लेकर आए थे। उन्होंने मौके पर फायर भी किए। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस की टीम आला अफसरों की नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस को देख डकैत डर गए। उन्हें लगा कि वे घिरा गए हैं। मौका पाते ही वे वहां से भाग गए। पुलिस का कहना है कि कंपनी से कोई भी सामान डकैत नहीं ले जा सके। हालांकि अभी कंपनी के किसी भी जिम्मेदार की ओर से बयान नहीं आया है कि उनके यहां से क्या-क्या गया है।

    सितंबर में नीलामी के दौरान पहुंचे थे 16 कबाड़ी
    हालाकि पुलिस पूरे मामले को एक वारदात बता रही है, लेकिन सुत्रों के हवाले से यह भी बात सामने आ रही है कि सितंबर माह में कंपनी के कबाड़ को बेचने के लिए एक नीलामी की जानकारी निकाली गई थी। जिसके बाद 16 कबाड़ी यहां के कबाड़ को देखने भी गए थे। कबाडिय़ों ने वहां के गार्ड को लालच देकर कबाड़ लेने का प्रयास भी किया था। कबाड़ी भी वारदात में शामिलहो सकता है।


    डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम पहुंची
    घटना के बाद आज सुबह डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। मुठभेड़ में डकैतों की चप्पलें और अन्य सामान वहंी रह गया। जहां वारदात हुई वहां की एफएसएल टीम जांच कर रही है, वही खोजी डाग को भी पूरे इलाके में घुमाया जा रहा है।

    झाडि़य़ों से आने लगे पत्थर… बंधक भी बनाया
    सूत्रों के हवाले से खबर है कि रात 2 बजे कंपनी में गार्डो को झाडिय़ों में कुछ हलचल की आवाज आई तो वे अलर्ट हुए। इसके बाद गार्डों ने झाडियों में पत्थर फेंके। कुछ देर बाद झाडिय़ों से भी पत्थर आने लगे। इस पर गार्ड समझ गए कि झाडिय़ों में कोई छुपा है। कुछ देर बाद डकैत गार्डो के सामने आ गए और दोनों ओर से मुठभेड़ हुई। उस समय तो डकैत पानी की बोटल और टॉमी सहित अन्य औजार मौके पर ही छोडक़र भाग गए, लेकिन बाद में डकैत दोबारा वहां आए और कंपनी के गार्ड को बंधक बनाते हुए सभी गार्डो से दोबारा मारपीट की। हालाकि कपंनी के कर्मचारियों और गार्ड की संख्या अधिक थी, बाद में पुलिस भी आ गई थी।

    Share:

    स्कूल वैन ने ली बच्चे की जान

    Sun Oct 22 , 2023
    इन्दौर (Indore)। घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहे एक बच्चे को स्कूली वैन ने टक्कर मार दी। घटना में बच्चे को गंभीर चोट आने के चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि जनता क्वार्टर में शनिवार शाम पांच बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved