img-fluid

राजधानी में सरेराह कलेक्शन एजेंट से लूट का प्रयास

December 23, 2021

  • वारदात में नाकाम तीन बदमाश फरियादी की धुनाई कर फरार हुए

भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित मंदाकिनी परिसर में आईसीआईसीआई बैंक के सामने निजी कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। वारदात में नाकाम एक्टिवा सवार तीन बदमाश फरियादी की धुनाई कर फरार हो गए। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने एजेंट की शिकायत पर लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के फु टेज देखे हैं। फु टेज में लाल रंग की एक्टिवा से आए युवक एजेंट से मारपीट करते नजर आए हैं। हालांकि फु टेज में बैग छीनने के प्रयास का कोई प्रमाण नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है या फि र आरोपी असल में लूट के मकसद से आए थे।



थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि जगदीश यादव पिता रामाश्रय यादव (37) सी सेक्टर बंजारी में रहते हैं। वे निजी कम्पनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह करीब करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच वह तीन लाख रुपए का कलेक्शन करने के बाद मंदाकिनी परिसर के पास आईसीआईसी बैंक पहुंचे थे। बैंक के सामने लाल रंग की एक्टिवा से आए तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करते हुए बैग छीनने का प्रयास किया। जगदीश का कहना है कि उन्होंने तीनों का विरोध करते हुए शोर मचाया और तीन युवकों उल्टे पैर लौट गए। घटना की शिकायत जगदीश यादव ने पुलिस थाने पहुंचकर की थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे के फु टेज देखे। इस दौरान फु टेज में लाल रंग की एक्टिवा पर तीन युवक नजर आए। वीडियो देखने पर पता चला कि तीनों युवक लूट की नियत से नहीं, बल्कि मारपीट करने की नियत से आए थे। इधर, जगदीश यादव का कहना है कि वे लूट का प्रयास कर रहे थे। लिहाजा पुलिस ने लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों युवकों की फु टेज के आधार पर तलाश कर रही है।

Share:

विधायकों के सम्मान की रक्षा की जिम्मेदारी मेरी: स्पीकर

Thu Dec 23 , 2021
भोपाल। विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने अधिकारियों द्वारा विधायकों को तवज्जो नहीं देने एवं प्रॉटोकॉल का पालन नहीं करने का मामला उठाया। इस मुद्दें पर दोनों दलों के विधायकों ने आपत्ति उठाई, लेकिन मंत्री विश्वास सारंग और विधायक पीसी शर्मा के बीच नोंक झोंक हुई। पीसी शर्मा ने कहा कि जानबूझकर विपक्ष के विधायकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved