मुंबई । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumba) के पूर्वी उपनगर मुलुंड में पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर एक अंगिदिया कंपनी (Angadiya firm) को लूट लिया और 77 लाख रुपये से अधिक की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस (Police) ने इस घटना पर मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर पंच रास्ता इलाके में अंगड़िया सेवाएं प्रदान करने वाली एक दुकान पर हुई। उन्होंने कहा कि पांच लोगों ने परिसर में प्रवेश किया और मालिक और एक अन्य कर्मचारी को रिवॉल्वर से धमकाने लगे। इसके बाद मौके से 77 लाख रुपये से अधिक नकद लेकर फरार हो गए।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, मामले में पुलिस ने दुकान और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बता दें, अंगदिया फर्म एक शुल्क के लिए अधिकतम 24 घंटों के भीतर धन, हीरे और आभूषणों के हस्तांतरण जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved