• img-fluid

    ज्योतिष के घर डकैती, मेवाती गैंग पर शक, डकैत दिल्ली फ्लाइट से आए

  • November 20, 2021

    देर रात एयरपोर्ट पहुंची पुलिस, 14 नवंबर से दिल्ली से आने वाली सभी उड़ानों से आए यात्रियों के फुटेज का मिलान डकैतों के सीसीटीवी फोटो से किया
    इंदौर।  भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) में गुरुवार को दिनदहाड़ ज्योतिषी (Astrologer) के घर हुई डकैती (Robbery) के मामले में पुलिस (Police) को शक है कि घटना को मेवाती गैंग ने अंजाम दिया है। ऐसी भी सूचना मिली है कि गैंग फ्लाइट (Flight) से इंदौर आई थी। इस आधार पर पुलिस ने कल देर रात एयरपोर्ट (Airport) पर जाकर दिल्ली से आने वाली उड़ानों के यात्रियों के सीसीटीवी फुटेज देखे और उनका मिलान डकैती से जुड़े फुटेज में नजर आ रहे अपराधियों से किया। पुलिस (Police) का कहना है कि अभी मिलान नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है।


    उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर भोलाराम उस्ताद मार्ग (Bholaram Ustad Marg) पर ज्योतिषी (Astrologer)  के घर पर छह हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती (Robbery)  को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस अब तक डकैतों को नहीं पकड़ पाई है। कल पुलिस को सूचना मिली कि डकैती में हरियाणा (Haryana) के मेवात की मेवाती गैंग (Mewati Gang) का हाथ है और गैंग दिल्ली फ्लाइट से इंदौर आई थी। इस आधार पर पुलिस (Police) ने रात को एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करते हुए एयरपोर्ट पर हरियाणा से आने वाले यात्रियों की जानकारी मांगी। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की पूरी जानकारी तुरंत मिल पाना मुश्किल है, क्योंकि हरियाणा से इंदौर में कोई सीधी फ्लाइट (Flight) नहीं आती है और दिल्ली से तीन अलग-अलग एयरलाइंस की 10 से ज्यादा उड़ानें आती हैं। इस पर पुलिस (Police) ने दिल्ली से आने वाली उड़ानों के यात्रियों के फुटेज देखने की बात रखी।


    देर रात तक एयरपोर्ट के फुटेज की जांच
    एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की मांग पर उन्हें एयरपोर्ट (Airport) के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखने की अनुमति दी गई। रात करीब 11.30 बजे एरोड्रम, भंवरकुआं थाने सहित जांच में जुड़े पुलिस (Police) के अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे। अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर निगरानी रखने वाले सीआईएसएफ के कंट्रोल रूम में 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच दिल्ली से आने वाली सभी उड़ानों के यात्रियों को फुटेज के माध्यम से देखा और उनका मिलान डकैती के दौरान और भागते वक्त मिले फुटेज में नजर आ रहे अपराधियों से किया।

    Share:

    मंगेतर को अश्लील मैसेज भेजने पर सेशन कोर्ट ने दिया ये अहम फैसला

    Sat Nov 20 , 2021
    मुंबई। शादी से पहले मंगेतर को अश्लील मैसेज (Obscene Messages) भेजना क्या अपराध है? इस पूरे मामले पर मुंबई की एक अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अदालत ने शादी का वादा कर रेप के मामले में एक शख्स को यह करते हुए बरी कर दिया कि मंगेतर को शादी से पहले अश्लील मैसेज भेजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved