img-fluid

Air broadcast केन्द्र में चोरी, ट्रांसमिशन फीडर वायर काट ले गए चोर,13 घंटे बंद रहा प्रसारण

March 17, 2021

जबलपुर। Jabalpur-माढ़ोताल थानांतर्गत करमेता में आकाशवाणी प्रसारण केन्द्र जबलपुर (AIR Broadcasting Center Jabalpur) के ट्रांसमिशन वायर को काटकर चोरी कर लिया गया, चोरी की घटना से आकाशवाणी का प्रसारण करीब 13 घंटे तक बंद रहा, चोरी की शिकायत करने आकाशवाणी के सुरक्षा अधिकारी माढ़ोताल थाना पहुंचे, जहां पर पुलिस ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया था मामले की शिकायत आई जी से करने के बाद पुलिस बुधवार को ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है ।



(AIR Broadcasting Center Jabalpur) आकाशवाणी के सुरक्षा अधिकारी पीएल मर्सकोले ने बताया कि करमेता स्थित माढ़ोताल थाने से 400 मीटर दूर आकाशवाणी प्रसारण केंद्र में 15 मार्च 2021 की सुबह 3.53 बजे कोई ट्रांसमिशन फीडर वायर को काट ले गया, इस कारण आकाशवाणी जबलपुर से सुबह 5.55 से शाम 7 बजे तक कुल 13 घंटे तक प्रसारण नहीं हो पाया, इस घटना की आकाशवाणी अधिकारी जब थाना माढ़ोताल में एफआईआर कराने गए तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, पुलिस ने लिखित शिकायत सूचना लेकर रख लिया था । इसके पूर्व भी चार बार चोरी कि वारदात हुई है जिसमें 9 अप्रैल 2020, 9 मई, 2020,19 दिसंबर2020 और 10 मार्च 2021 को भी चोरी हो चुकी है, उक्त चारों चोरी की वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। रिकॉर्डिंग की फुटेज भी माढ़ोताल पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन आज तक आरोपी पकड़े नहीं जा सके, पुलिस रात में गश्त नहीं करती, इन सभी पांचों चोरियों की शिकायत 16 मार्च 2021 को आईजी भगवत सिंह चौहान से की गई थी, इसके बाद बुधवार को माढ़ोताल पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दिया है।

Share:

भारत को ज्ञान की महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगी National education policy: निशंक

Wed Mar 17 , 2021
भोपाल। अनुसंधान और पेटेंट की दिशा में देश को आगे ले जाने के लिए भारत सरकार ने नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (National Research Foundation) के माध्यम से 50 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति निश्चित रूप से भारत को ज्ञान की महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगी। यह बात बुधवार को ‘सार्थक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved